अगर आपको भी इन दिनों सास लेने में तकलीफ होती हैं तो यह जानकारी आप सभी के लिए है। इसके बारे में जरूर जाने, भविष्य में आपके काम आ सकती है यह अनमोल जानकारी। आये दिन हर किसी को सास की तकलीफ हो रही है। इस समस्या से निपटने का एक बेहतरीन समाधान है जिसके बारे में आज अपको सबसे पहले बताया जा रहा है। जाहिर सी बात है सास में तकलीफ तभी होती है जब आपका ऑक्सीजन लेवल में कुछ समस्या हो रही हो। ऐसे तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लेकिन डॉक्टर के द्वार बंद होने पर यह तरकीब काम आ सकती है।
Health Benefits of Taking Steam in Hindi & भाप लेने के 5 बड़े फायदों के बारे में जाने !
What to Do When the Oxygen Level is Low in Hindi
अगर आपके भी शरीर मे ऑक्सिजन की कमी महसूस हो रही है तो गैस स्टोव से थोड़ा दूरी बनाकर रखिये। इसके अलावा औऱ भी अन्य चीजों से दूरी बनानी चाहिए जैसे कि मोमबत्ती, फायरप्लेस और बिजली या गैस हीटर से दूरी बनाकर रखना चाहिए। इसके पीछे क्या रहस्य है कुछ नहीं पता लेकिन विज्ञान की दुनिया के हिसाब से यह कुछ मदद कर सकता है। सीधी सी बात यह है कि जहाँ कही आग जल रही हो वहाँ से दूरी बनाकर रखिये। ऐसा इसलिए बोला जाता हैं क्योकि आग के पास जाने में सास लेने में और ज्यादा तकलीफ हो सकती है।
ऑक्सीजन लेवल कम होने पर क्या करे
आग के अलावा लोक्विड फ्यूल से भी काफी ज्यादा दूर रहना चाहिए। इसके अलावा आयल और वेसलीन जैसे कोई भी चीज नही लगाए यह आपकी तकलीफ को और ज्यादा बड़ा सकते हैं। आपको खुशबूदार चीजो से भी दूर रहना चाहिए जैसे कि सेंट और परफ्यूम इनसे भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए। अगर आप घर मे ही ऑक्सिजन ले रहे हैं तो उस कमरे के खिड़की दरवाजे खुले रखिये जिस कमरे में ऑक्सिजन ले रहे हैं। यह कुछ तरकीब है जोकि आपके काफी ज्यादा काम आ सकती है, जिनके बारे में आपको बताया गया है।
Cold Drink Is Harmful For Health & कोल्ड ड्रिंक पीने से आपको हो सकती यह समस्या
Conclusion
आज हमने आपको कुछ जानकारी बताई है जिसके माध्यम से आप ऑक्सिजन लेवल कम होने पर इन सभी तरकीब को घर बैठे फॉलो कर सकते हैं। हमारी सभी जानकारी हिंदी भाषा में होती है ताकि समझने में दिक्कत न हो।
Healthy Food for kids Indian Recipes In Hindi: Exam के समय में अपने बच्चो को खिलाए यह हेअल्थी फ़ूड