नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है देश की राजधानी दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की पहचान बन चुका है, इस ब्रिज को बनाने के पीछे का मकसद दिल्ली की जनता को ट्रैफिक से निजात दिलाने का था, जिसमे सरकर काफी हद तक सफल भी हो पाई है। लेकिन अब सिग्नेचर ब्रिज से कुछ ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे सभी को हैरान कर दिया है। सिगनेचर ब्रिज पर एक युवक स्टंट बाजी कर रहा है, वह बाइक या कार पर नहीं बल्कि ऑटो पर स्टंट कर रहा है। इस प्रकार की लापरवाही सड़क पर चल रहे राहगीरों के लिए घातक साबित हो सकता है, और ऐसा ही कुछ मंजर देखने को मिला। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिरकार दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो से स्टंट करते हुए क्या हुआ?
Auto Stunt In Delhi One Injured Video Goes Viral
बता दे कि अब तक दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर कार और बाइक के स्टंट के वीडियो सामने आते थे, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ऑटो में सवार होकर स्टंट बाजी कर रहा है जो बड़ी ही लापरवाही से ऑटो से बाहर खड़े होकर हवा में हाथों को लहराता और आगे-पीछे मुड़ता नजर आ रहा है।
राजधानी दिल्ली में बाइक-कार के बाद अब ऑटो से #स्टंट. #वीडियो हुआ #वायरल… सिंगनेचर ब्रिज के पास #स्टंटबाजी के चक्कर मे साइकल सवार यात्री का क्या हुआ देखें वीडियो.. लोगो की मांग #दिल्ली #पुलिस करें इस स्टंटबाज के खिलाफ #करवाई pic.twitter.com/kdxvyaQ99V
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) December 12, 2023
इस स्टंट के दौरान युवा सड़क पर चल रहे साइकिल सवार से टकरा जाता है, और साइकिल सवार जमीन पर ही गिर पड़ता है। बताया जा रहा है की साइकिल सवार चोटिल हो गया है, गनीमत रही की पीछे से कोई तेज रफ्तार में गाड़ी नहीं आ रही थी, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो सकता था और साइकिल सवार की जान जा सकती थी। पीछे से आ रहे वाहन ने तुरंत अपने वाहन को रोका। बता दे की इसी वाहन सवार ने इस वीडियो को बनाया है।
बताया जा रहा है कि हेलमेट पर लगे कैमरे से बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो अपने कमरे में रिकॉर्ड कर लिया था। बाइक सवार ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो देखते देखते तेजी से वायरल हो गया। जिसे देखकर लोगों को गुस्सा स्टंट करने वाले युवक पर निकला और लोग कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने दिल्ली पुलिस को ट्रैक करते हुए कार्रवाई की मांग की है।