Home सुर्खियां Yeti Airlines ATR 72 Aircraft Crash in Nepal News | नेपाल प्लेन...

Yeti Airlines ATR 72 Aircraft Crash in Nepal News | नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक गई 36 लोगो की जान, बचाव और राहत अभियान जारी!

बाद नमस्कार दोस्तों, नेपाल से प्लेन क्रैश (Nepal Plane Crash) की दुखद घटना निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान (Yeti Airlines ATR 72 Aircraft) रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  आपको बता दें कि इस दुखद घटना की जानकारी  येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने आधिकारिक तौर पर मीडिया के साथ साझा की हैं। इसी के उन्होंने यह भी कहा है की पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच ATR 72 Aircraft Crash हुआ है। बताया जा रहा है इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य मौजूद थे।

US America Military Plane Crash Video Watch | अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के 2 प्लेन आपस में टकराए, देखे वीडियो!

Yeti Airlines ATR 72 Aircraft Crash in Nepal News in Hindi, Nepal Plane Crash Updates News, Reason, Names Of The Dead, More Details in Hindi | नेपाल में यति एयरलाइंस एटीआर 72 विमान दुर्घटना पर नवीनतम समाचार प्राप्त करें।

Yeti Airlines ATR 72 Aircraft Crash in Nepal News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Yeti Airlines  ATR 72 Aircraft Crash होने के बाद फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक नेपाल से प्लेन क्रैश (Nepal Plane Crash) में अब तक 36 लोगो की जान जा चुकी है। साथ ही आपको बता दे की इस विमान में भारत के 5 यात्री भी मौजूद थे।

नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक गई 36 लोगो की जान, बचाव और राहत अभियान जारी!

नेपाल के प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिए है।  हादसे का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री दहल काठमांडू हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए हैं। आपको बता दे की इस हादसे के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। जानकारी यह भी सामने आ रही है की अब तक 6 शव मिल चुके है, भाइयों की तलाश की जा रही है।

कुछ ही समय पहले नेपाल में हुआ था प्लेन क्रैश!

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 में तारा एयर का एक विमान क्रैश हो गया था। इस विमान में कुल 22 यात्री सवार थे सभी यात्रियों की मौके पर मृत्यु हुई थी, जिसमे 16 यात्री नेपाल के थे जबकि चार भारत के और 2 यात्री जर्मन के थे। इन सभी की प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई थी। Yeti Airlines  ATR 72 Aircraft Crash से जुड़ी आगे की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Bipin Rawat Plane Crash Video | बिपिन रावत प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, क्रैश से ठीक पहले का VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here