Home सुर्खियां US America Military Plane Crash Video Watch | अमेरिका के डलास में...

US America Military Plane Crash Video Watch | अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के 2 प्लेन आपस में टकराए, देखे वीडियो!

नमस्कार दोस्तों, अमेरिका से हवाई दुर्घटना की एक दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के 2 प्लेन आपस में टकरा गए (US (America) Military Plane Crash ) जिसके बाद बढ़ा दो हादसा हो गया। बताया जा रहा है इन दोनों विमान में 6 लोग मौजूद थे, इन सभी की इस हादसे में मृत्यु हो गई है। हालांकि अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि अमेरिका हवाई दुर्घटना शनिवार करीब 1:20 बजे हुई है। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते हैं।

Kedarnath Helicopter Crash News in Hindi (Photos & Videos) हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 की मौत, वीडियो और फोटोज आई सामने!

US America Military Plane Crash Video Watch | During the air show in Dallas, USA, two World War II planes collided, watch the video! | अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के 2 प्लेन आपस में टकराए, देखे वीडियो!

US America Military Plane Crash Video Watch News in Hindi

दोनों विमानों का आसमान में टकराने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। US (America) Military Plane Crash  वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एयर शो के दौरान एक प्लेन बहुत तेजी में आता है और दूसरे प्लेन से टकरा जाता है।  जिसके तुरंत बाद दोनों हवाई जहाजों के परखच्चे उड़ जाते हैं और जैसे ही दोनों विमान जमीन पर गिरते हैं उनमें जोरदार धमाका होता है और ऊंची ऊंची आग की लपटे उठे लगती है।

अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के 2 प्लेन आपस में टकराए, देखे वीडियो!

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हिसाब से पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान इस्तेमाल किए गए 2 प्लेन क्रैश हुआ है। इनमें से एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और दूसरा बेल पी-63 किंगकोबरा था। अभी तक इस हादसे का सही कारण पता नहीं चल पाया है। जांच एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की जांच करेगी। फिलहाल नहीं माना जा रहा है कि यह हादसा दोनों विमानों के आपस में टकराने के कारण हुआ है, जैसा की वीडियो में भी देखा जा सकता है।

Blast on Udaipur Ahmedabad Railway Track News | रेलवे ट्रैक को बारूद चढ़ाने का प्रयास, 13 दिन पहले पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन!

इसी प्रकार का हादसा पहले भी हो चूका है !

आपकी जानकारी बता दे कि 2 अक्टूबर 2019 को B-17 प्लेन ब्रैडली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था। इटारसी में भी 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जांच के बाद सामने आया था कि पायलट की गलती के चलते यह हादसा हुआ था। US (America) Military Plane Crash  की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा किसकी गलती के कारण हुआ है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here