हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं दरिया चिनाब पर बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल के बारे में, कश्मीर और भारत को जोड़ने के लिए जम्मू के रियासी में चिनाब दरिया पर विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निर्माण काफी लंबे समय से जा रही है, जिसे अब भारत के इंजीनियरों ने पूरा कर दिया है और साथ ही साथ एक इतिहास भी रच दिया है। निर्धारित समय पर इंजीनियरों ने पुल का निर्माण किया है, पुल का ढांचा पूरी तरह से तैयार हो चुका है, और अब लोहे का पुल बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि इस पुल को बनाने में लगने वाली लागत लगभग 1400 करोड़ रुपए हैं, इस पुल को नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पुल की ऊंचाई पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंची है।
Worlds Highest Railway Arch Bridge in Jammu Kashmir News in Hindi
कश्मीर में बनाए जा रहे इस पुल का कार्य दिसंबर के महीने तक पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। जम्मू बारामूला रेल सेक्शन में करीब 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल सेक्शन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस सेक्शन में 97.6 किलोमीटर टनल और पुल में से होकर गुजरना है। इसमें 85 किलोमीटर का निर्माण पूरा कर लिया गया है। आपात परिस्थिति में इस्तेमाल करने के लिए 60.5 किलोमीटर लंबी एसकेप टनल भी बनाई जा रही है। यह पूरी योजना साल 2022 तक समाप्त हो जाएगी। आपको बता दें कि इस पुल को सपोर्ट देने के लिए 96 के केबलों का इस्तेमाल किया गया है।
ये हैं खासियतें :
हवा की रफ्तार 90 किमी प्रति घंटे से अधिक होते ही पुल में लगे सिग्नल रेड हो जाएंगे। पुल से गुजरने वाली ट्रेन रूक जाएगी।
पुल में दो ट्रैक होंगे और 100 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेनें इस पर चल सकती हैं।
रोपवे लिफ्ट की सुविधा होगी। उसमें सेंसर लगाए जाएंगे। इसमें खराबी आने पर तुरंत पता चल जाएगा।
Proud feeling🇮🇳
In a historic moment, the arch bottom of the Chenab bridge 🌉 in #Reasi District of #Jammu & Kashmir has been completed yesterday. Next, the arch upper of the engineering marvel in making will be completed.It is all set to be the world's highest Railway bridge. pic.twitter.com/6EKTnOPCz2
— Advocate Ajay Nanda (@ajay_mlnanda) March 15, 2021
In a historic moment, the arch bottom of the Chenab bridge 🌉 has been completed today. Next, the arch upper of the engineering marvel in making will be completed.
It is all set to be the world's highest Railway bridge. pic.twitter.com/dqwN5N2HTE
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 14, 2021