Home अजब गजब Twitter Accounts Get Temporarily Suspended For Posting M*****S Word – इस शब्द...

Twitter Accounts Get Temporarily Suspended For Posting M*****S Word – इस शब्द का इस्तेमाल किया तो हो जायेगा आपका टि्वटर अकाउंट सस्पेंड !

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे शब्द के बारे में जिसका इस्तेमाल आप ट्विटर पर करते हैं तो आपका अकाउंट कुछ ही घंटों में सस्पेंड कर दिया जाएगा, आखिरकार में शब्द क्या है ? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आपको बता दें कि बीते पिछले दिनों ट्विटर पर कैरियर काउंटो को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह सिर्फ एक शब्द की वजह से हुआ है। इसके पीछे एक कारण बताया जा रहा है जो है ट्विटर में Bug | अगर कोई यूजर अपने ट्विटर अकाउंट पर MEMPHIS‘ शब्द का इस्तेमाल करता है, तो उन लोगों का अकाउंट सस्पेंड हो रहा है।

जिन यूजर ने 'MEMPHIS' शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है, उनको ट्विटर की तरफ से उनके अकॉउंट को सस्पेंड करने का एक मैसेज आया है। Twitter Accounts Get Temporarily Suspended For Posting Memphis Word

Temporarily Suspended For Posting MEMPHIS Word

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन यूजर ने ‘MEMPHIS’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है, उनको ट्विटर की तरफ से उनके अकॉउंट को सस्पेंड करने का एक मैसेज आया है। आखिर पूरा मामला क्या है ? आगे जानते है।

अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘MEMPHIS‘ शब्द ट्वीट करने वाले यूजर्स को ट्विटर की तरफ से एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि उनके ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के समय अंतराल में स्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही साथ इस मैसेज में यह भी लिखा था कि अनुमति के बिना अन्य लोगों की निजी जानकारी प्रकाशित या पोस्ट नहीं कर सकते हैं।

इसके पीछे वजह क्या है ?

जब लोगों को यह समस्या होने लगी, तो लोगों ने ट्विटर पर रिपोर्ट करना शुरू किया। जिसका जवाब देते हुए ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा की ऐसा एक बग के कारण हो रहा था और अब इसे ठीक कर लिया गया है।  इसी के साथ ट्विटर कंपनी बताया कि जिन यूजर ने ‘MEMPHIS’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है, उनके अकाउंट कुछ समय के लिए सस्पेंड हो गए हैं, लेकिन उन्हें दोबारा चालू कर दिया गया है। इसी तरह की मजेदार और रोचक खबरें जानने के लिए हमारे साथ बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here