Home सुर्खियां Sarpanch Darba Santosh Beniwal Viral Video | हरियाणा में महिला सरपंच ने...

Sarpanch Darba Santosh Beniwal Viral Video | हरियाणा में महिला सरपंच ने नाचते वक्त किए 7 राउंड फायर, वीडियो वायरल !

नमस्कार दोस्तों, हरियाणा के एक सरपंच का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में सिरसा के गांव दड़बा कलां की महिला सरपंच संतोष बेनीवाल चुनाव जीतते ही एक नए विवाद में फंस गई है। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाचती हुई दिखाई दे रही है और पिस्टल से 7 राउंड फायर कर रही है। डीजे पर ‘मितरां नू शौक हथियारा दा’ गाना चल रहा है।

Woman sarpanch fires 7 rounds while dancing in Haryana, video viral! | Sarpanch Darba Santosh Beniwal Viral Video | हरियाणा में महिला सरपंच ने नाचते वक्त किए 7 राउंड फायर, वीडियो वायरल !

Sarpanch Darba Santosh Beniwal Viral Video

सरपंच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है, सिरसा एसपी अर्पित जैन ने इसकी जांच करने के आदेश जारी कर दिया है। चोपटा थाने में एएसआई सुभाष चंद्र की शिकायत पर आर्म्स एक्ट व आईटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है।  लेकिन अब जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक किया है वीडियो काफी पुराना है, खबरें अभी सामने आई है कि हथियार को थाने में जमा करा दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हवाई फायरिंग करते हुए सरपंच का वीडियो 2 साल पुराना है, जो कि एक परिवार के समारोह का है।

हरियाणा में महिला सरपंच ने नाचते वक्त किए 7 राउंड फायर, वीडियो वायरल !

लेकिन सरपंच के इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर झूठ के साथ वायरल किया जा रहा है, इसमें कहां जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही का है, चुनाव जीतने के बाद उन्होंने फायरिंग की थी। लेकिन जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो अब का नहीं बल्कि 2 साल पुराना है।

सच क्या है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संतोष बेनीवाल दड़बाकलां के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के भाई कालू ठेकेदार की पत्नी हैयह गांव अति संवेदनशील है।संतोष बेनीवाल ने भाजपा के टिकट पर दो बार और कांग्रेस की टिकट पर ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ चुके पवन बेनीवाल के भाई की पत्नी श्रुति बेनीवाल को चुनाव में हराया है इन दोनों परिवार के बीच कई सालों पुरानी दुश्मनी है। और काफी लंबे समय से दोनों इलेक्शन में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here