Home सुर्खियां ROBBERY With Lady Judge in Delhi Two Arrested | दिल्ली के गुलाबी...

ROBBERY With Lady Judge in Delhi Two Arrested | दिल्ली के गुलाबी बाग के DA फ्लैट्स के बाहर टहल रही महिला जज के साथ लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार!

नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली कितनी असुरक्षित हो चुकी है, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में आए दिन लूटपाट और हत्या के मामले सामने आते रहते हैं, अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि दिनदहाड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब ताजा मामले दिल्ली के गुलाबी बाग के सामने आया है, जहां महिला जज के साथ लूटपाट कर ली (ROBBERY With Lady Judge in Delhi) गई। महिला जज अपने बेटे के साथ घर के बाहर टहल रही थीं, इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने महिला जज से बैग छीन लिया और उन्हें धक्का देकर वहां से फरार हो गए, जिसके कारण महिला के सिर पर चोट आई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Metro Prohibits Filming Instagram Reels And Dance Videos | दिल्ली मेट्रो में इंस्टाग्राम रील्स बनाने पर लगा प्रतिबंद, एक बार खबर जरूर पढ़े !

A woman Judge Was Robbed While Walking Outside DA Flats in Gulabi Bagh Delhi, Two Accused Arrested News in Hindi | दिल्ली के गुलाबी बाग के DA फ्लैट्स के बाहर टहल रही महिला जज के साथ लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार!

ROBBERY With Lady Judge in Delhi Two Arrested

आपको बता दें कि यह पूरी घटना 6 मार्च 2023 की है, महिला जज रात के तकरीबन 10:00 बजे अपने बेटे के साथ गुलाबी बाग के DA फ्लैट्स के बाहर टहल रही थीं। इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आते है और महिला से बैग छीन लेते है और उन्हें धक्का देकर वहां से फरार हो जाते हैं, जिसके कारण महिला सड़क पर गिर जाती है और सर पर चोट आ जाती है। इस घटना की जानकारी तुरंत बेटा अपने पिता को देता है, और फिर महिला को हॉस्पिटल ले जाया जाता है।

दिल्ली के गुलाबी बाग के DA फ्लैट्स के बाहर टहल रही महिला जज के साथ लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार!

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है की महिला जज के बैग में लगभग 8-10 हजार कैश और एटीएम और कुछ डाक्यूमेंट्स मौजूद है, मामला महिला जज से जुड़ा होने के कारण, दिल्ली पुलिस ने तुरंत करवाई शुरू की और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और फिर आरोपियों को पकड़ा।

दोनों आरोपियों के नाम आये सामने!

पुलिस ने इस मामले में दिलशाद और राहुल को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार दिलशाद एक शातिर अपराधी है, जिस पर 10 मामले दर्ज हैं। वहीं, राहुल पर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं था। पुलिस ने दोनों से एटीएम कार्ड और 4 हजार रुपये नकदी बरामद की है। बाइक भी जब्त कर ली गई है, जिससे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Dogs Killed 2 Brothers in Sindhi Colony Vasant Kunj Delhi | दिल्ली के वसंतकुंज स्थित सिंधी कॉलोनी में 5-6 कुत्तों ने दो सगे भाइयों को मार डाला, 30 से ज्यादा जख्म!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here