नमस्कार दोस्तों, पंजाब से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भले ही बड़े बड़े दावे करते हैं कि प्रदेश में हर किसी को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन जब ऐसे खबरे सामने आती है तो यह सभी बातें भी बेबुनियादी लगती है। ऐसा ही कुछ मामला पंजाब के फिरोजपुर से सामने आया है, जो आपकी आत्मा को झांझर कर रख देने वाला है, बता दे की एक महिला ने अस्पताल के बाहर ही फर्श पर बच्चे को जन्म दे दिया और घंटों पड़े रहने के बाद भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया है। तो चलिए विस्तार में जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है?
Child Born on Floor Outside Hospital in Punjab
अभी जो ताजा जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक मल्लांवाला सरकारी हॉस्पिटल में एक परिवार अपनी बेटी को प्रसूती का दर्द होने के बाद अस्पताल लेकर आया था। शाम के वक्त अस्पताल के बाहर ताला लगा हुआ था, अस्पताल में कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था ना ही कोई डॉक्टर। इसी दौरान महिला को काफी दर्द होने लगा और महिला ने बाहरी अस्पताल के बाहर ही फर्श पर बच्चों को जन्म दे दिया।
फिरोजपुर में अस्पताल के बाहर फर्श पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, भगवंत मान के दावे फेल
हैरान करने वाली बात यह है कि कई घंटे तक दर्द में चिल्लाती हुई और खून में लथपथ पड़े होने के बाद भी महिला को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली, कई घंटों तक फर्श पर पड़े रहने के बाद परिवार को मजबूरन मां और बच्चे को घर ले जाना पड़ा और फिर निजी तौर पर उसका इलाज कराया।
Punjab: फिरोजपुर में अस्पताल के बाहर दर्द से तड़पती महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म pic.twitter.com/Y4BFFf1dhU
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) September 2, 2023
कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी को घेरा
इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोल दिया है, कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा ने कहा कि सरकार जो दावे स्वास्थ्य सुविधा को लेकर पंजाब में कर रही है यह घटना उसकी असल सच्चाई बयान करती है। आपको बता दे कि अभी तक इस पूरे मामले पर भगवंत मान सरकार की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।