नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूपी के हमीरपुर में सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन कराने के बाद एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गई। महिला की मृत्यु के बाद परिवार में मातम पसर गया, मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन में लापरवाही करी जिसके कारण मृत्यु हो गई। परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया।
UP Crime News in Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 15 दिसंबर 2023 को सीएचसी मौदहा में नसबंदी कराने के बाद 30 वर्षीय महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, महिला के परिजन महिला को गंभीर स्थिति में कानपुर इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन बीच रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि नसबंदी के ऑपरेशन में लापरवाही भारती गई, जिसके कारण उनकी बेटी की जान चली गई।
यूपी में सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की मृत्यु
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के तीन छोटे बच्चे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक मौदहा कोतवाली के चंद्रपाल की 30 वर्षीय बेटी पूजा की शादी बांदा निवासी रामगोपाल के साथ हुई थी। रामगोपाल गोवा में मजदूरी करते हैं, अभी भी है वहीं पर है। चंद्रपाल ने बताया कि एएनएम और आशा बहू के कहने पर बीती 15 दिसंबर 2023 को पूजा की सीएचसी मौदहा में नसबंदी हुई थी। मृतक महिला का नाम पूजा है जिसके एक बेटी और 2 पुत्र है।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों के समझाने पर पूजा नसबंदी कराने के लिए राजी हो गई थी, लेकिन जिस दिन नसबंदी का ऑपरेशन किया गया उसी दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई। नसबंदी वाले दिन ही उन्हें सीएचसी मौदहा से डिस्चार्ज कर दिया गया। घर पर वापस लौट के बाद पूजा की हालत और ज्यादा बिगड़ गई, पूजा लगातार उल्टियां करने लगी, और पेट दर्द के साथ पेशाब में जलन की शिकायत करने लगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। अब यह देखना होगा किसकी लापरवाही के चलते पूजा की जान गई?