Home सुर्खियां Rajasthan Alwar Road Accident News: अलवर-बहरोड़ मार्ग पर तीनों वाहन 30 फीट...

Rajasthan Alwar Road Accident News: अलवर-बहरोड़ मार्ग पर तीनों वाहन 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे, 4 लोगों की मृत्यु, 2 घायल!

नमस्कार दोस्तों, राजस्थान से सड़क हादसे की बेहद दुखद खबर (Rajasthan Road Accident News) निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान के अलवर जिले में सीमेंट से भरा एक ट्रॉला की बोलेरो और बाइक से भीषण टक्कर हो गई, इसके बाद तीन वाहन 30 फीट गहराई खाई में जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो में बैठे बिजली विभाग के AEN समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Liquor Smuggler Kills Assistant Sub Inspector in Bihar: बेगूसराय में शराब तस्कर ने कार से कुचलकर दारोगा की जान ली, अपराधियों के हौसले बुलंद!

Rajasthan Alwar Road Accident News: Heavy collision between trolley, Bolero car and bike on Alwar-Behror road, all three vehicles fell into a 30 feet deep ditch, 4 people died, 2 injured!

Rajasthan Alwar Road Accident News

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह हादसा राजस्थान अलवर जिले के शिवदयाल विजय मंदिर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर-बहरोड़ मार्ग पर जिंदोली की घाटी के नजदीक हुआ है। जिसमे बिजली निगम के AEN (पीएलसीसी) सुरेंद्र कुमार अरोड़ा, टेक्नीशियन नटवर, रविंद्र शर्मा व ड्राइवर बाबूलाल की मृत्यु हो गई है। जबकि जेईएन राजेश गुर्जर और मैकेनिक मगन चंद मीना घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनका इलाज जारी है।

These Players Married in 2023: साल 2023 में इन खिलाड़ियों ने की शादी, यहां देखें सूचि!

अलवर-बहरोड़ मार्ग पर तीनों वाहन 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे, 4 लोगों की मृत्यु, 2 घायल!

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सीमेंट से भरा ट्रॉला बोलेरो कार के ऊपर था, जिसके कारण कार पूरी तरह से पिचक गई थी। बाद में जैक लगाकर ट्रॉले को ऊपर उठाया गया।क्रेन की सहायता से कार में फंसे लोगों को एक एक करके बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चालक फरार

लवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने हादसे पर जानकारी साझा करते हुए मीडिया को बताया कि अलवर बहरोड मार्ग पर सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रॉला किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक साइड गड्ढे में आ गया और जिसके कारण ट्रॉला अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी और बाइक पर पलट गया। जिसके कारण तीनों वाहन 30 फीट गहरी खाई में जागीरे। कार में 5 लोग सवार थे जिसमें से चार की मृत्यु हो चुकी है, जबकि बाइक सवार घायल बताए जा रहा है। हादसे के बाद ट्रॉला चालक और खलासी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस इनकी ग्रिफ्तारी के लिए जांच पड़ताल कर रही है।

Year Ender 2023 Most Controversial Films in Year 2023: साल 2023 की सबसे विवादित फिल्में,चर्चा में कौनसी हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here