Home सुर्खियां Woman Commits Suicide In Surat Gujarat News in Hindi | सूरत में...

Woman Commits Suicide In Surat Gujarat News in Hindi | सूरत में 12वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, बेटे के स्कूल बैग में रखा था सुसाइड नोट!

नमस्कार दोस्तों, गुजरात से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जी हां दोस्तों की जानकारी बता दे की गुजरात के सूरत में एक महिला ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, महिला जिस जगह गिरी उसी जगह महिला का 8 साल का बेटा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। महिला ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जो महिला बच्चे के बैग में छुपा कर गई थी। महिला ने सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के पीछे अपने पति को कारण बताया है, पति का महिला के चरित्र पर संदेह करता था। पति की यातनाओं से परेशान होकर महिला ने खुदकुशी की है। बहुमंजिला इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है जिसमे महिला को गिरते हुए देखा जा सकता है।

Gorakhpur Railway Station kidnapped & Gang-Raped Case | गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर युवती से झाड़ियों में गैंगरेप, पहले किया किडनैप!

Woman Commits Suicide By Jumping From 12th Floor In Surat Gujarat, CCTV Footage Video Woman Commits Suicide In Surat Gujarat News in Hindi | 12वीं मंजिल से कूदी महिला का VIDEO

Woman Commits Suicide By Jumping From 12th Floor In Surat Gujarat News in Hindi

मौके पर पहुंची गुजरात पुलिस ने बताया कि महिला का नाम आरती है और उसकी उम्र 34 वर्ष है, महिला अपने 8 साल के बेटे को ट्यूशन से लेकर लौटी थी। आरती ने स्कूल बैग बेटे को देते हुए कहा कि पड़ोस में मौसी के घर रख दो। बेटे ने पड़ोसी के घर पर अपना बैंक रख दिया और बिल्डिंग के नीचे अपने दोस्तों के साथ खेलने लग गया। इसी बीच महिला ने बिल्डिंग की 12वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली, जिस जगह महिला गिरी उस से कुछ ही मीटर दूरी पर महिला का बच्चा खेल रहा था। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है।

सूरत में 12वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, बेटे के स्कूल बैग में रखा था सुसाइड नोट!

गुजरात पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला महेसाणा जिले की रहने वाली थी। उसकी शादी सूरत के रहने वाले मनोज सिंह के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही उसका पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक किया करता था, और इसी के लिए वह उसे कई बार परेशान भी किया करता था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 9 साल से महिला का पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित कर रहा था, इस सब से परेशान होकर मीणा ने आखिरकार आत्महत्या कर ली। गुजरात पुलिस ने पति मनोज सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Gorakhpur Railway Station kidnapped & Gang-Raped Case | गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर युवती से झाड़ियों में गैंगरेप, पहले किया किडनैप!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here