नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर झारखंड से पैट्रोल कार्ड सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास किया, महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग में बुरी तरह झुलस चुकी महिलाओं को रांची के रिम्स में दाखिल कराया गया है। महिला के बयान पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, हैरान करने वाली बात यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी महिला के सगे-संबंधी और परिचित है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Woman Burnt Alive After Protesting Rape in Jharkhand News in Hindi
अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक पीड़िता महिला अपने घर में ही एक छोटी सी दुकान चलाती है। शनिवार की शाम में अपनी दुकान पर बैठी हुई थी, आरोपी उसकी दुकान पर टॉफी खरीदने के लिए आए, उन्होंने उससे सौ रुपए उधार मांगे। महिला के ना पैसे ना देने पर वह महिला के साथ बहस करने लगे। इसके बाद वह महिला के घर में पिछले दरवाजे से घुस गए, महिला को खींचकर वह कमरे में ले जाते हैं उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास करते हैं, जब महिला इस सब का विरोध करती हैं तो आरोपी महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देते हैं।
झारखंड में फिर पेट्रोल कांड, महिला के रेप का विरोध करने के बाद जिंदा जलाया!
Petrol Incident Again in Jharkhand: महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचते हैं, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। महिला को गंभीर हाल में हजारीबाग स्थित शेख मेडिकल भिखारी कॉलेज ले जाया गया, लेकिन महिला काफी बुरी तरह से जुड़े चुकी थी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया। पीड़िता महिला ने अपने बयान में आरोपियों के नाम बताए हैं, उनमें ललित, गौरव एवं हरजीत शामिल हैं।
पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की वारदात लगातार आ रही है सामने !
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि झारखंड में बीते कुछ महीनों पहले पेट्रोल आग लगाए जाने की तीन वारदात हुई थी। 23 अगस्त 2022 को अंकिता नाम की एक छात्रा पर उसी के मोहल्ले में रहने वाले शाहरुख एवं एक अन्य युवक ने एकतरफा प्रेम में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। कुछ दिन इलाज के बाद युक्ति ने दम तोड़ दिया था, यह घटना पूरे देश में चर्चा में रही थी। वहीं अक्टूबर महीने में एक अन्य युवती पर भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी, इसके अलावा दुमका के खड़कसोल गांव में एक महिला को उसके पति ने ही पेट्रोल डालकर जला दिया था। लगातार इस प्रकार की घटना सामने आने के बाद सरकार पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहेंगे।