नमस्कार दोस्तों, जबलपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। खबर के अनुसार एक महिला के हाथ पांव रस्सी और बिजली के तार से बंधे थे तथा मुंह पर तकिया रखा था। महिला के पति की करीब डेढ़ वर्ष पहले मौत हो गई थी वह महिला 3 मंजिला मकान के निचले हिस्से में अकेली रहती थी और अन्य हिस्से में किराएदार रहते हैं। पुलिस में बताया है की यह हत्या लूटपाट की वजह से की गई है।
Woman Brutally Murdered After Robbery in Jabalpur News in Hindi
कालीमठ आमनपुर निवासी केसर बाई चौकसे (55) की बीते रात निर्मम हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसका सब घर के कमरे में मिला। महिला के हाथ पांव रस्सी और बिजली के तार से बंधे थे और उसके मुंह पर तकिया रखा था। आपको बता दें महिला के पति का निधन करीब डेढ़ वर्ष पहले ही हो चुका था। केसर बाई अपनी तीन मंजिला मकान के निचले हिस्से में अकेली रहती हो और मकान के अन्य हिस्सों में किराएदार रहते थे। सोमवार की सुबह में जब एक किरायदार पानी की मोटर चालू करने के लिए नीचे आया तब यह घटना सामने आई। घटनास्थल पर पुलिस के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी जांच की है। वही पोल्स ने चोरी व लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका जताई है, जबकि महिला के मायके पक्ष का कहना है की सम्पति हड़पने के लिए हत्या का षड़यंत्र रचा गया।
किराए वाले कमरे में मिला शव
मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने कहा कि केसरबाई के पति भगवान दास चौक से आयुध निर्माणी में कार्यरत थे और उससे पहले वह फौज था लेकिन 8 जनवरी 2021 में उनकी मौत हो गई थी। दोनों के बच्चे नहीं थे। अपने पति की मौत के बाद केसर बाई आमनपुर कालीमठ स्थित अपने तीन मंजिला मकान मकान में अकेले रहा करती थी और उस मकान के ऊपरी हिस्से को में किराए पर दिया था। मकान के ऊपरी हिस्से हो के अलावा उसने भूतल का एक ब्लॉक भी किराए पर दिया था। बीते सप्ताह भूतल पर रहने वाले किराएदार ने कमरा खाली कर दिया था जिस कमरे में किराएदार रहा करता था उसी में उसका शव मिला।
हाथ में रस्सी और पैर में बिजली के तार
पुलिस ने जानकारी दी कि केसर के दोनों पैर बिजली के तार और दोनों हाथ नायलान की रस्सी से बंधे थे और उसके मुंह पर तकिया रखा था। घटनास्थल की जांच से पता चला कि महिला को सिर के बाल पटकर चाकू से हमला किया गया था। हाथ-पांव बांधने का बाद उसके मुंह पर तकिया रखकर उसकी सांस को रोक दिया।