नमस्कार दोस्तों, #RemoveAct1991 क्या है और ट्विटर पर इतने तेजी से क्यो वायरल हो रहा है आज हम आपको बताने वाले हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई है #RemoveAct1991 से जुड़ी हुई जिसने लगभग भारत के इतिहास को बदल कर रख दिया है। कांग्रेस ने इतिहास ही बदल कर रख दिया है और वोट पाने के लिए व सब कुछ किया है जो हिन्दू विरोध था।
Why is the #RemoveAct1991 Hashtag Trending on Twitter?
लेकिन आपको पता है कि ते एक्ट क्यो लाया गया है ताकि आप सभी को आपकी औकात दिखाने के लिए। जब कांग्रेस इस देश पर राज करता है तो आप की औकात क्या होती। आपको बताना चाहते हैं कि यह जो प्लेसिस आफ वरशिप एक्ट है इसके खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी। सरकार के हमे मांग करनी होगी क्योंकि जो सेंट्रल गवर्नमेंट है उनके पास
मेजोरिटी है और वह चाहे तो यह काम कर सकते हैं।
Places of Worship act 1991 Kya Hai?
वह चाहे तो इस एक्ट को हमेशा के लिए हटा सकते हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट चाहे तो इसमें काफी सारे बदलाव ला सकती है। सरकार चाहे तो Places of Worship act 1991 का तोड़ निकाल सकती हैं। जितने भी मंदिर तोड़े गए थे उन्हें रिक्लेम कर सकती हैं। लेकिन यह सब अकेले नहीं हो सकता है और एकजुट मिलकर काम करना होगा।
#RemoveAct1991
Congress slapped HINDUS with "Places of worship act 1991 " in order to get muslims vote and show what HINDUS standards are. pic.twitter.com/mkj4G5X2Fs— Engineer Reveals 🇮🇳 (@engineer_inside) May 22, 2022
Act 1991 क्या है ? और इसे हटाने की मांग क्यों की जा रही है ?
इस बात को ध्यान रखते हुए एक टि्वटर ट्रेंड ऑर्गेनाइज किया गया है। इसके माध्यम से सरकार की तरफ अपनी मांग पहुंचा सकते हैं। जितने भी इस्लामिक लोग बाहर से आए थे उन्होंने हमारे कल्चर को पूरी तरीके से बर्बाद करने का प्रयास किया था। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले हमारे मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद वहां पर मस्जिद बना दी गई ताकि लोगों को यह नहीं पता चल सके कि यहां पर पहले क्या हुआ करता था।
#RemoveAct1991
This is a communal act and was passed when congress was in majority.Now BJP is in majority and we have the opportunity to get rid of this communal act
Tweet in large amount with the hastag pic.twitter.com/Js5gGsianr— Engineer Reveals 🇮🇳 (@engineer_inside) May 22, 2022
हमारे काफी सारे ऐसे मॉन्यूमेंट है जिन्हें बाद में इस्लामिक अंदाज दिया गया था। हम जब बीजेपी सेंट्रल में है तो उनका कर्तव्य बनता है कि इसका तोड़ निकाला जाए। अगर #RemoveAct1991 ट्रेंड हो जाता है तो जितने भी न्यूज़ रिपोर्टर इस चीज को कवर करने की कोशिश करेंगे। यही सबसे बड़ी बात है कि ट्विटर पर तेजी से #RemoveAct1991 वायरल हो रहा है ताकि जो हमारे देश की संस्कृति हैं उस को बचाया जा सके और लोगों से जो सच छुपा हुआ है उसको सामने लाया जा सके है। आशा करते हैं कि आप सभी इस #RemoveAct1991 को वायरल कराने में हमारा साथ देने वाले हैं।
The places of worship act , seriously ????
Where do hindus stand ?
Our temples were destroyed and masjids were built on it with the ruins of temples and shamless congress passed act to stop us from reclaiming our temples.this is what dictatorship look like pic.twitter.com/hjucNtIMyj
— Engineer Reveals 🇮🇳 (@engineer_inside) May 22, 2022