Home शायरी क्यों और कैसे मनाते हैं किंग्स डे? – Kings Day Quotes, Status,...

क्यों और कैसे मनाते हैं किंग्स डे? – Kings Day Quotes, Status, Shayari in Hindi

हेल्लो दोस्तों हमारे हिंदी साइट में आपका स्वागत है और आज हम kings day के बारे में बात करने जा रहे हैं। सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि kings day नटेरलैंड्स का त्योहार है। और इस साल kings day 27 अप्रैल को आ रहा है। हमारे पास इस दिन के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन इस विशेष दिवस को मनाने के लिए आज हमारे पास आपके लिए सर्वश्रेष्ठ राजा कोट्स, शायरी और स्टेटस है। आप 27 अप्रैल को इन सभी का उपयोग कर सकते हैं। once again happy kings day to all of you.

विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस क्यों और कब मनाया जाता है ? International Creativity and Innovation Day

Why and how do celebrate King's Day? Quotes, Status, Shayari in Hindi for Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter, क्यों और कैसे मनाते हैं किंग्स डे?, किंग्स डे शायरी, स्टेटस, कोट्स

Why and How Do Celebrate King’s Day in Hindi

भारत में और पूरी दुनिया में हम अपने देश, राज्य और छोटे क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए इतने सारे राजा देख सकते हैं। आज हमारे पास आपके लिए सबसे अच्छा राज व्हाट्सएप शायरी है जिसे आप हर मौके पर लागू कर सकते हैं। प्रत्येक देश के लिए राजा होना बहुत आवश्यक है क्योंकि एक अच्छे राजा के बिना एक देश कभी भी उचित तरीके से प्रगति नहीं कर सकता है।केवल राजा ही नही बल्कि राजा की एक प्रजा भी होना काफी ज्यादा जरूरी है। अगर आप भी किसी देश के राजा बनना चाहते हैं तो मेहनत से पीछे मत हटिये।

World Penguin Day Quotes Status Shayari in Hindi

Kings Day Quotes in Hindi

हम वो तालाब है जहाँ शेर भी आये तो,
उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं !!

कुछ इस तरह बूनुगा अपनी
तकदीर के धागे अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे !!

दादागिरी बस नही करते है,
जो ज्यादा उड़ता है उसे जमीन में गिरा देते है !!

बादशाह तो वक़्त होता हैं,
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं।

दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती हैं !!

Kings Day Status in Hindi

हमें तो अपनों ने लुटा, गैरों में कहाँ दम था,
अरे हमने तो उसकी भी अकड़ तोड़ दी थी, जिसका नाम यम था।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे_नाम से आग लग जाती हैं !!

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं।

खुलकर सामना करते हैं हम अपनी मुसीबतों से,
फिर चाहे मामला प्यार का हो या दुश्मनी का. जीत हमेशा हमारी होती है।

वर्ल्ड थिंकिंग डे का इतिहास क्या है ? World Thinking Day Themes & Quotes Slogans in Hindi

Kings Day Shayari in Hindi

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ,
और दुनिया कहती हैं तेरा कोई जवाब नहीं।`

जो बड़ी अकड़ में रहते है,
वो हमारी पकड़ में रहते हैं.

ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा,
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा.

अपनी तकदीर ख़ुद ही लिखनी होगी,
ये कोई चिठ्ठी नहीं… जो दूसरो से लिखवा लोगे.

बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं,
रोक सके शेर को उतनी तुम कुत्तो में ताकत नहीं.

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि इस वर्ष 27 अप्रैल को राजा दिवस आ रहा है। और हम सभी राजा के खुश राजाओं को पहले से ही बधाई दे रहे हैं। अगर आप भी हमारी वेबसाइट का राजा बनना चाहते हैं तो अब हमारी सामग्री को साझा करें। राजा के पास एक से ज्यादा जिम्मेदारी होती है और सभी जिम्मेदारी को निभाना ही एक राजा जा कर्तव्य होता है। हमे भी अपने देश के राजा का साथ देना चाहिए। और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने निजी उपकरण से अभी लाइक, शेयर और कमेंट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here