Home सुर्खियां The Kashmir Files में दिखाए गए डीजीपी हरि नारायण कौन है ?...

The Kashmir Files में दिखाए गए डीजीपी हरि नारायण कौन है ? | Who Is DGP Hari Narain Real Name and More Details in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कौन हैं डीजीपी हरि नारायण? (Who Is DGP Hari Narain in Hindi) , साथ ही साथ हम आज कश्मीरी पंडितों के बारे में भी कुछ बातें जाने वाले हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द कश्मीर फाइल्स ने लोगो दिल में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है। फिल्म को रिलीज़ हुए कुछ ही दिन हुए है, और फिल्म हिट साबित हो चुकी है, और सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म के बारे में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म में एक विशिष्ट नायक या नायिका नहीं है, यहां तक ​​कि फिल्म में बहुत सारे गाने भी नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। जो कोई The Kashmir Files  फिल्म को देख कर आया है, फिल्म को देखने के बाद हर कोई यह जानना चाहता हाउ की आखिरकार डीजीपी हरि नारायण कौन है ?

The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Wiki Bio in Hindi | विवेक रंजन अग्निहोत्री कौन है ?

Who is DGP Hari Narayan Kashmiri Pandit shown in The Kashmir Files? , Who Is DGP Hari Narain Real Name, Images and More Details in Hindi | डीजीपी हरि नारायण कश्मीरी पंडित कौन है ?

डीजीपी हरि नारायण? (Who Is DGP Hari Narain in Hindi)

The Kashmir Files फिल्म में दिखाए गए हर एक सीन का बहुत बड़ा महत्व है, और चीख-चीख वे सच बयान कर रहा है। जैसा की आप सभी को मालूम है The Kashmir Files फिल्म में दिखाई गई कहानी 100% सच्ची फैक्ट्स पर बनाई गई है, जिसमे दिखाया गया है की कैसे कश्मीर की वादियों में कश्मीरी पंडितों जो की हिन्दू थे उनके साथ बर्बरता की गई। आपकी जानाकरी के लिए बात दे की पुनीत इस्सर (Puneet Issar) फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” में डीजीपी हरि नारायण की भूमिका निभा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं फिल्म में डीजीपी हरि नारायण के किरदार के पीछे की सच्चाई के क्या है ?

The Kashmir Files Box Office Collection & Kamai DAY 3 | द कश्मीर फाइल्स ने तीसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई ?

डीजीपी हरि नारायण कश्मीरी पंडित | DGP Hari Narain Kashmiri Pandit’s

अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकरी के लिए बता दे की TKF फिल्म में नाम को बदला गया है, फिल्म में हमे बार-बार डीजीपी हरि नारायण कश्मीरी पंडित का नाम सुनने को मिलता है, जिसके बाद लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है कि आखिरकार असल जिंदगी में DGP Hari Narain कौन थे, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे उस दौरान कश्मीर के DGP  J.N Saxena थे, जिनका फिल्म में नाम बदलकर रखा गया है।

DGP Hari Narain The Kashmir Files | डीजीपी हरि नारायण द कश्मीर फाइल्स

फिल्म के एक दृश्य में हमें देखने को मिलता है कि DGP Hari Narain  बोलते है “मुझे पद्मश्री मिला है, मुझ पर बम फेंके गए” वास्तविक जीवन में जेएन सक्सेना के साथ भी ऐसा ही हुआ। 24 जनवरी 1992 को आतंकवादियों द्वारा उनके कार्यालय पर बम फेंके गए थे, जिसमें वह और उनके कुछ साथी घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म के डायरेक्टर  Vivek Agnihotri का स्पष्ट तौर पर कहना है कि फिल्में दिखाएं गए सभी दृश्य असल घटनाओं से प्रेरित होकर बनाए गए, जिसकी एक झलक में उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी देखने को मिलती है। जिसमें उन्होंने Reel Vs Real का कंपैरिजन किया है। The Kashmir Files आप देख कर आ चुके है तो आप फिल्मे के बारे में क्या कुछ कहना चाहेंगे, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। फिल्म को देखने के बाद आपके विचारों में क्या बदलाव आये है? ऐसी ही अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

The Kashmir Files Director Vivek Agnihotri Wiki Bio in Hindi | विवेक रंजन अग्निहोत्री कौन है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here