नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है 8 से 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में जी20 समिट होने जा रही है, देश विदेश से इस मीटिंग में कई मेहमान शामिल होने वाले है। इस मीटिंग को सफल बनाने और मेहमानों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस दौरान, दिल्ली पुलिस 8 से 10 सितंबर तक हर दिन कुछ घंटों के लिए लगभग 30 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने की योजना बना रही है, और इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को पत्र लिखने की तैयारी में है। तो चलिए विस्तार में जानते है दिल्ली के वह कौन से मेट्रो स्टेशन होने वाले हैं जो बंद रह सकते हैं?
Delhi’s 30 Metro Stations Closed for G20 Meeting News in Hindi
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिल्ली के 30 स्टेशनों में राजीव चौक, सरदार पटेल मार्ग और खान मार्केट के पास के स्टेशनों के अलावा, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और प्रगति मैदान के रास्ते में आने वाले सभी स्टेशन शामिल होंगे। अधिकारी ने बताया कि इन मेट्रो स्टेशन को बंद करने के लिए कुछ दिनों में वह डीएमआरसी को पत्र लिखेंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह मेट्रो स्टेशन पूरे दिन बंद नहीं रहने वाले बल्कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान इन्हे कुछ घंटो के लिए बंद रखा जायेगा।
G20 मीटिंग के दौरान दिल्ली के कौन से 30 मेट्रो स्टेशन बंद रह सकते हैं?
उन्होंने आगे मीडिया से बातचीत में कहां कि जब समिट का समय आएगा, तो एक विस्तृत एडवाइजरी सूचना जारी की जाएगी ताकि लोग अपने आगमन की योजना तय कर सकें। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे अभी तय कर रहे हैं कि उक्त मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा खुली रहेगी या नहीं। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने यह कहकर जानकारी दी कि वे सूचना प्राप्त होते ही उसका पालन करेंगे।
दिल्ली पुलिस क्या कहना है ?
उन्होंने कहा, ‘जब भी दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था के लिए मेट्रो स्टेशनों को बंद करने के लिए कहती है, हमसे जो कहा जाता है हम उसका पालन करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यूनिट में पहले से काम कर रहे लोगों के अलावा हमने अर्धसैनिक बलों की फोर्स मांगी है।’ इन्हें मेट्रो स्टेशनों के अंदर और बाहर तैनात किया जाएगा। दिल्ली पुलिस का कहना है कि हर बार जब देश में कुछ बड़ा होता है तो ऐसे में विरोध प्रदर्शन करने की संभावना काफी होती है, ऐसे में आने जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल किया जाता है इस लिए राजधानी दिल्ली की 30 मेट्रो स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है ताकि ऐसा कुछ ना हो। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।