JNU हिंसा से पहले Whatsapp पर भेजे गए मैसेज आए सामने, क्या साजिश के तहत हुई जेएनयू में हिंसा? जेएनयू में बीते रविवार को शाम को 50 के करीब नकाबपोश बदमाशों ने परिसर में लाठी-डंडो से जमकर उत्पात मचाया और प्रोफेसर, छात्रों पर हमला भी किया। इन नकाबपोश बदमाशों में कुछ लड़कियों के शामिल होने की भी खबर है। इन बदमाशों ने हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।
जेएनयू में हुई हिंसा में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष को भी काफी चोट लगी है। इस हमले में करीब 24 लोग घायल हुए है। जिनमें 5 टीचर और 19 स्टूडेंट है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि- जेएनयू में हुई हिंसा में घायल सभी लोग खतरे से बाहर है। इस घटना में घायल हुए छात्रों ने ABVP कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, ABVP नेताओं का आरोप है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है. उनके कुछ कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के बाद JNU कैंपस में पत्रकारों से भी मारपीट की गई. इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस हिंसा से जुड़ी कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया शेयर किए जा रहे है। अब इस घटना की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
जेएनयू हिंसा के बाद अब कई सवाल खड़े हो रहे है। इस हिंसा के बाद जो चीजें सामने आ रही है उससे साज़िश का भी शक जताया जा रहा है। इस हिंसा से पहले कई व्हाट्सप्प ग्रुप मैसेज भी सामने आए है। जिनमें जेएनयू हिंसा को लेकर बात होती हुई नजर आ रही है। हालांकि हम इन मैसेज की पुष्टि नहीं करते है।
हिंसा से पहले व्हॉट्सऐप पर किए जा रहे थे ये मैसेज:-
– लोग जेएनयू के समर्थन में हैं वे जेएनयू गेट पर आ रहे हैं. वहां कुछ करना है क्या?
– कैसा रहा आज का मैच?
– अब तक बढ़िया, गेट पर कुछ करना चाहिए.
– क्या करना है?
– तुम कहां हो?
– साबरमती के पीछे?
– क्या स्टेटस है अभी?
– पुलिस तो नहीं आई?
– भाई इस ग्रुप में भी लेफ़्टिस्ट आ गए.
– लिंक क्यों शेयर किया जा रहा है.
– नहीं. वीसी ने एंट्री मना किया है, अपना वीसी है.
कैसे शुरू हुआ हंगामा?
– पिछले कुछ दिन से कैम्पस में तनाव
– कुछ दिन पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ
– अगले सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा था
– रविवार सुबह तक 2200 छात्रों का रजिस्ट्रेशन
– दोपहर में लेफ़्ट से जुड़े छात्र कंप्यूटर रूम पहुंचे
– लेफ़्ट के छात्रों पर डेटा केबल्स खींचने का आरोप
– लेफ़्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच बहस हुई
– शाम 4 बजे JNU में ज़बरदस्त हंगामा
– हथियारों से लैस नकाबपोश कैम्पस में देखे गए
– बदमाशों ने महिलाओं से दुर्व्यवहार किया
– नक़ाबपोश बदमाशों ने छात्र-छात्राओं को जमकर पीटा
– लोहे की रॉड लेकर हॉस्टल में घुसे बदमाश
– हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की गई
– JNUSU की अध्यक्ष को बुरी तरह पीटा
– एक महिला टीचर के सिर में चोट आई
– हिंसा के लिए ABVP पर आरोप लगाया
– पुलिस देर तक कैंपस के बाहर खड़ी रही
जेएनयू हिंसा के बाद अब कई सवाल खड़े हो रहे है। इस हिंसा के बाद जो चीजें सामने आ रही है उससे साज़िश का भी शक जताया जा रहा है। इस हिंसा से पहले कई व्हाट्सप्प ग्रुप मैसेज भी सामने आए है। जिनमें जेएनयू हिंसा को लेकर बात होती हुई नजर आ रही है। हालांकि हम इन मैसेज की पुष्टि नहीं करते है।