नमस्कार दोस्तों पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में स्थित एक स्कूल से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। खबर की माने तो पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के स्कूल में एक अल्पसंख्यक समुदाय की बच्ची को डांटने की वजह से उस महिला टीचर को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। बच्चे को डांटना पर उस समुदाय के लोगों ने महिला शिक्षक को निर्वस्त्र करके पीटा। आइए जानते हैं पूरा मामला।
West Bengal Teacher Assaulted Video News in Hindi
जहां एक तरफ शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां लोगों द्वारा टीचर का अपमान किया गया। आपको बता दें पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के स्कूल में एक अल्पसंख्यक समुदाय की बच्ची को डांटने पर उस समुदाय के लोगों ने उस महिला शिक्षक को निर्वस्त्र करके पीटा। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस मामले में पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है और वही चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। बच्ची को डांटने पर महिला टीचर को इतनी भरी कीमत चुकानी पड़ी जिसके बाद सभी टीचर घबरा गए है।
A Hindu Teacher was attacked & stripped naked by mohammedan mob in West Bengal in broad day light for disciplining a moslem student
Secularism of this country will nvr be in threat until Hindu women keep paying price for it with their honour
Crimes no one will be ashamed of! pic.twitter.com/hHrIrFwwEg
— Ritu #सत्यसाधक (@RituRathaur) July 25, 2022
छात्रा को डांटने पर टीचर को मिली सजा
यह पूरी घटना हिली थाना क्षेत्र के त्रिमोहिणी प्रताप चंद्र हाई स्कूल (Trimohini Pratap Chandra Highschool) का बताया जा रहा है । इस स्कूल में कक्षा 9वी में पढ़ने वाली एक अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रा को जब उसके महिला टीचर ने किसी बात को लेकर डांट दिया था तो इसके बाद दूसरे दिन उस छात्रा के घर वाले ने कुछ अन्य लोगो को लेकर स्कूल पहुंचे और उस महिला टीचर के साथ अभद्रता पर उतर आए। इसके बाद जब टीचर है उसका विरोध किया था उन लोगों ने टीचर को निर्वस्त्र कर डाला और उसको जमकर पीटा। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर लिया है और 4 लोगो को हिरासत में भी।
बीजेपी सांसद ने सख्त कार्यवाही की मांग की
बीजेपी (BJP) पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजमुदार (Sukanta Majumdar) महिला टीचर के साथ किए गए मारपीट और अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू कर दी। उन्हें इस घटना को लेकर वहां के लोगों में भी काफी रोष देखने को मिल रहा है जिसे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत किया।