Home सुर्खियां Farmer Commits Suicide In Abohar Of Punjab | पंजाब में किसान ने...

Farmer Commits Suicide In Abohar Of Punjab | पंजाब में किसान ने की आत्महत्या, मरने से पहले बनाए वीडियो में प्रशासन पर लगया आरोप

नमस्कार दोस्तों, पंजाब से एक बेहद से दर्दनाक घटना सामने आई है। खबर की माने तो पंजाब के एक किसान ने आत्महत्या (Panjab Farmer Suicide) कर ली है। मृतक के बेटे सुखविंद्र सिंह ने बताया की उनके पिता ने आत्महत्या करने से पहले मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर अपना अपने आत्महत्या कारन बताया और दुःख जताया है। इसके बाद सुखविंद्र ने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार प्रशासन को बताया और अधिकारियो के खिलाप सख्त कार्रवाही की मांग की है।

Top 5 Best Kargil Vijay Diwas Bollywood Movies List | कारगिल के वीरो की कहानी दिखाती है ये फिल्में

Farmer Commits Suicide In Abohar Of Punjab News in Hindi, Punjab Farmer Suicide News in Hindi, Who Was Niranjan Singh Suicide Video Viral on Social Media | पंजाब में किसान ने की आत्महत्या
Farmer Commits Suicide In Abohar Of Punjab

Farmer Commits Suicide In Abohar Of Punjab : पंजाब में किसान ने की आत्महत्या

पंजाब के अबोहर जिले से बेहद सासनीख़ेज घटना सामने आई है। खबर के अनुसार पंजाब के अबोहर जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। आपको बता दे वह आहात गांव गद्दाडोह के पंचायत सदस्य भी था। जिसका नाम निरंजन सिंह था जिसने विषैला पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। मरने से पहले  निरंजन सिंह ने एक वीडियो बनाई है जिस वीडियो में वह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो पर आरोप  जा रहा है। आपको बता दे पिछले दिनों बाढ़ के पानी से गांव गद्दाडोह के किसानो की  फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी।

Who Was Niranjan Singh?

निरंजन सिंह आहत गांव गद्दाडोब के पंचायत सदस्य थे जोकि पिछले हफ्ते हुई बरसात के बाद गांव में आई बाढ़ की वजह से फसल पूरी तरह खराब हो गई जिसके बाद उन्होंने विषैले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने फ़ोन  वीडियो भी बनाया है जिसमे वह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो गंभीर आरोप लगा रहे है।

नेता किसान के बेटों का बयान

किसान की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वही मृतक किसान के बेटे सुखविंदर सिंह और हरपाल सिंह ने बताया कि उनके पिता के नाम करीब ढाई एकड़ जमीन है लेकिन पिछले कई वर्षों से लगातार बाढ़ के कारण उनकी फसलें खराब हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि 1 सप्ताह पहले हुई बरसात के बाद रानीवाला गांव के लोगों ने गणपति मायने तोड़कर बाहर का सारा पानी हमारे गांव गद्दा डॉग की ओर निकाल दिया जिसकी वजह से हमारे पिताजी की फसल ख़राब होने के साथ कई  किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई।

पुलिस और प्रशासन ने मदद नहीं की

सुखविंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता निरंजन सिंह ने पंचायत सदस्य होने के नाते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से गांव में आ रहे बाढ़ के पानी को बंद करवाने की गुहार लगाई थे लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी। जिसके बाद फसल ख़राब होने और मदद न मिलने की वजह से वह काफी परेशान थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here