Home सुर्खियां West Bengal Student Leader Anish Khan Death Case | SIT जांच में...

West Bengal Student Leader Anish Khan Death Case | SIT जांच में क्या सामने आया ? | अनीस खान की मर्त्य कैसे हुई ? जाने पूरा विवाद !

नमस्कार दोस्तों, पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की पश्चिम बंगाल हावड़ा के आमता थाना क्षेत्र इलाके के मुस्लिम छात्र नेता जिसका नाम अनीस खान (Anish Khan) है, उस व्यक्ति की मौत के मामले में  में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार एक बड़ा कदम उठाया है। अभी जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक डीआईजी सीआईडी ज्ञानवंत सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है, जिन्होंने जांच भी शुरू कर दी है। जांच शुरू होने के बाद एक सनसनीखेज मामला सामने निकल कर आया है। तो चलिए जनाते है पूरा मामला क्या है ?

West Bengal Student Leader Anish Khan Death Case | What came out in the SIT investigation?, How Did Anish Khan Die, Wiki, Bio, Age More Details in Hindi |  अनीस खान की मर्त्य कैसे हुई ?

 

West Bengal Student Leader Anish Khan Death Case

जांच के बाद सिट के अधिकारियों ने अपनी जांच एक आधार पर आमता थाना के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमे आमता थाना के ASI, एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड शामिल हैं। सस्पेंड किये गए पुलिसकर्मियों के नाम भी सामने आ चुके है, होमगार्ड काशीनाथ बेरा, एएसआई निर्मल दास और कांस्टेबल जितेंद्र हेमब्रम।

SIT जांच में क्या सामने आया ? | इन पुलिस कर्मियों को किया गया सस्पेंड

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने अनीस को छत से फेंक दिया था, जिसके वाद अनीस की दर्दनाक मृत्यु हो थी, इस मामले के सामने आने के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई, और देखते देखते इस मामले ने काफी तेज़ी पकड़ ली, और फिर दोषियों को सजा देने की मांग उठने लगी, और जगह-जगह इंसाफ प्रदर्शन किए जा रहे है। इस मामले में मृतक के परिवार का भी बयान सामने आया है, अनीस खान (Anish Khan) के  परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मृत्यु के जिम्मेदार पुलिस प्रशासन है, और वही अनीस खान के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है।

अनीस खान हत्या कांड में रात भर आमता पुलिस से पूछताछ की गई है। कई उच्च अधिकारियों से पूछताछ की गई है, जिसमे पूछा गया है की घटना के दिन कौन ड्यूटी पर था? इसकी सूचि भी बनाई गई है, और उन सभी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की जाएगी जो उस दिन ड्यूटी पर मौजूद थे। पूछताछ पूरी होने के बाद  तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

अनीस खान (Anish Khan) की मर्त्य कैसे हुई ?

अनीस खान  की मौत बहुत से सवाल खड़े कर रही है, उस दिन क्या कुछ हुआ था? पुलिस की जांच के बावजूद भी अनीस के परिवार वाले न खुश दिखाई दे रहे है, इसके पीछे क्या कारण है ? और भी कई सवाल परिवार की और से उठाए जा रहे है। परिवार वालो ने बताया है को शुक्रवार देर रात तकरीबन 1:00 बजे, उस दौरान चार लोग उन्हें घर आय, उनमे से एक व्यक्ति पुलिस की ड्रेस में था। पुलिस ने अनीस के पिता को बताया की वह पुलिस जांच के लिए अनीस से मिलना चाहते है, उस दौरान अनीस अपने घर की तीसरी मंजिल पर था।

पुलिस वाले के पास GUN थी, जो उनके पिता पर तानी गई, उसके बाद अनीस खान को तीसरी मंजिल से फेक दिया गया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची, जिसके चलते अनीस खान (Anish Khan) की मर्त्य हो गई। पुलिस सुबह के तकरीबन 9:00 बजे पहुंची। यही कारण है कि इस मामले ने इतनी तेज़ी पकड़ ली है। यह केवल अनीस के परिवार का आरोप है, अभी दूसरे पक्ष की और से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं है। जांच जारी है। इस मामले पर आपका कुछ कुछ कहना है ? हमे कमेंट करके जरूर बताये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here