नमस्कार दोस्तों, वेस्ट बंगाल के एक स्कूल से एक हैरान करने वाले वीडियो (West Bengal School Video Viral) सामने आया है, जो की सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्ट बंगाल के एक स्कूल में अचानक एक शख्स बंदूक लेकर घुस गया जहां पर क्लास में बैठे 7वीं क्लास के बच्चों को बंदूक दिखाकर डराने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके सामने आने के बाद प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है, तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
West Bengal School Video Viral
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरी घटना मालदा के मुचिया आंचल चंद्रा मोहन हाई स्कूल (Muchia Anchal Chandra Mohan High School) की बताई जा रही है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक बंदूक लेकर क्लासरूम में खड़ा हुआ है, और बच्चो से कुछ कह रहा है, और वही बच्चे दहशत में वहीं पर बैठे हुए हैं।
Quick police action in West Bengal's Malda school averted a disaster as a gunman threatening to hold children hostage was tackled and arrested. Kudos to the police for their bravery and swift response.https://t.co/BjOeF2y9eo #WestBengal #SchoolHostage #Gunman #PoliceBravery pic.twitter.com/tbWFh1LMh0
— Tiger News Report (@TigerRepor) April 27, 2023
पुलिस ने कैसे पकड़ा युवक को ?
इसी बिच स्कूल प्रशासन इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे देता है, पुलिस प्रशासन चुपचाप मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू करते हैं और चुपचाप क्लास रूम में घुस जाते है और फिर युवक को दबोच लेते है, पुलिस युवक की बंदूक को छीन लेती है और युवक को हिरासत में ले लेती है।
युवक के पास से मिले पेट्रोल बम!
इस पूरी घटना पर पश्चिम बंगाल के पुलिस ने बताया कि, शख्स बंदूक लेकर क्लास में घुसा और पेपर पढ़ने लगा, इसी के साथ युवक ने धमकी दी कि वह बंदूक चला देगा। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से कुछ बोतलें भी मिली है, दावा किया जा रहा है कि इन बोतलों में पेट्रोल मौजूद था, यानि यह एक पेट्रोल बम थे।
पुलिस की पूछताछ में क्या कुछ सामने आया ?
पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक रूप से ठीक नहीं है, शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसके बेटे को उठा ले गई है, पुलिस प्रशासन के लापता बच्चे और पत्नी को ढूंढ नहीं पा रही इस लिए उसने ऐसा किया, इसी के साथ बताया की उसका बच्चा भी इसी स्कूल में पढ़ा करता था।