नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली में अपराधिक गतिविधियों कम होने का नाम नहीं ले रही है, मंगोलपुरी इलाके में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या भगवान हनुमान भक्त होने और गणेश प्रतिमा विसर्जन में भाग लेने के लिए की गई है। शुक्रवार शाम के समय अरमान की कुछ कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है की बैठक अरमान के दो भाइयों पर भी शाहरुख और उसके साथियों ने चाकू से हमला किया है। तो चलिए जानते है पूरा मामला क्या है ?
Mangolpuri Armaan Murder Case News in Hindi
आपको बता दें कि केवल मुस्लिम युवक अरमान पर चाकू से हमला नहीं किया गया, बल्कि दो और युवकों विक्की और रवि पर भी चाकू से हमला किया गया, क्योंकि वह दोनों अरमान के दोस्त थे। दिल्ली पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश में बताकर टालमटोल कर रही है, वहीं मृतक के परिवार का कहना है कि इस हत्या के पीछे धार्मिक कारण है।
‘न मैं मुसलमान हूं, न हिंदू, मैं सिर्फ इंसान हूं’ अरमान के इतना कहते ही उन्होंने चाकुओं से गोद डाला’ वीडियो हुआ वायरल!
मंगोलपुरी गणेश विसर्जन से लौटे युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोग तमाशबीन रहे, जो महिला वीडियो बना रही, वह भी वारदात देख रो रहे किसी फैमिली मेंबर को यह कहती सुनाई दे रही है कि *तेरे घर का थोड़ी ना है कोई* pic.twitter.com/5rMMQ48Qpu
— Avneesh Chaudhary, Journalist (@avneesh_NN) September 10, 2022
परिवार का आरोप
अरमान के परिवारों ने आरोप लगाया है कि “अरमान भगवान हनुमान का भक्त था, वह अखाड़े में जाता था और भगवान हनुमान की पूजा करता था। उसने भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन में भी भाग लिया था। इससे शाहरुख नाराज हो गया, जिसने अपने साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी।”
मुसलमान ने गणेश विसर्जन में सहभागिता की तो जिहादियों ने मार डाला। मरने वाला अखाड़े में हनुमान जी की पुजा भी करता था इस लिए था निशाने पर।
pic.twitter.com/lLUWZIyOxy— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) September 10, 2022
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा ?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस को शाम 4.36 बजे एक फोन आया था, जिसमे बताया गया की मंगोलपुरी के ब्लॉक में तीन लोगों को चाकू मार दिया गया है। घायलों की पहचान अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन के रूप में हुई है। सभी घायलों को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया। वही फरदीन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है, और अभी उसकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।फरदीन ने पुलिस को अपना बयान में बताया की वह दोपहर करीब 2:15 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, इसी दौरान उसकी बाइक की टक्क्र शाहरुख नाम के युवक की बाइक से हुई, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
मुसलमान होकर भी अरमान का गणेश चतुर्थी का विसर्जन देखना कट्टरपंथियों को रास नहीं आया! 5 लोगों ने उसकी चाकू मारकर कर दी हत्या!
सुनिए उसके भाई और पिता की जुबानी! pic.twitter.com/Dc4WGymITy— Ritesh Kashyap (@meriteshkashyap) September 10, 2022
भाई फरदीन का बयान
फरदीन ने पुलिस को आगे बताया की “मेरे भाई मोंटी ने शाहरुख के साथ मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का फैसला किया। मोंटी अपने चचेरे भाई अरमान के साथ शाहरुख से मिलने गया, जहां तीखी बहस शुरू हो गई। शाहरुख और शाहबीर ने अपने सहयोगियों से चाकू लाने और तीनों भाइयों को खत्म करने के लिए कहा।” इसके बाद हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, शाहरुख समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आने के बाद केजरीवाल और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।