Home सुर्खियां Watch Video: Dance in Govt. Hospital Duty Room | New Year पर...

Watch Video: Dance in Govt. Hospital Duty Room | New Year पर सरकारी अस्‍पताल में बोल्‍ड गानों पर जमकर लगे ठुमके, सही या गलत?

नमस्कार दोस्तों, सोशल मीडिया पर डांस की वीडियो तो कई वायरल होती है, लेकिन इन दिनों जो सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, वह तारीफ बटोरने के बजाय विवाद बटोर रही है। जी हां, दोस्तों आपकी जानकारी ले बता दे की नए साल के दूसरे दिन ही स्वास्थ्य विभाग के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो हमीरपुर के एक सरकारी अस्पताल का है, वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि महिला स्वास्थ्य कर्मी बोल्‍ड गानों पर जमकर ठुमके लगा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए है, तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते है।

See Online: Namak Ullu Web Series 2023 Review in Hindi | जाने स्टार कास्ट, कहानी, रिलीज़ डेट, कैसे सभी एपिसोड ऑनलाइन दकह सकते है ?

Watch Video Video: Dance in Government Hospital Duty Room On Bold Songs CMO Gave Inquiry Order News in Hindi | New Year पर सरकारी अस्‍पताल में बोल्‍ड गानों पर जमकर लगे ठुमके, सही या गलत?

Watch Video Video: Dance in Govt. Hospital Duty Room

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वायरल वीडियो अस्पताल के अंदर का है, वीडियो में देखा जा सकता है की आसपास मरीजों के बेड मौजूद है।अस्पताल के हॉल में अश्लील और भद्दे म्यूजिक प्ले करके डांस कर रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि डांस कर रही महिलाएं अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रामअवतार ने मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल सीएचसी अधीक्षक राठ से रिपोर्ट तलब की है। इसी के साथ सामनेआया है की वायरल वीडियो राठ सीएचसी का है  नए साल के मौके पर अस्पताल के अंदर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने सेलिब्रेशन किया था।

New Year पर सरकारी अस्‍पताल में बोल्‍ड गानों पर जमकर लगे ठुमके, सही या गलत?

सीएमओ डॉ.रामअवतार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वायरल वीडियो को लेकर राठ सीएचसी अधीक्षक से जानकारी ली गई। उन्होंने स्वीकार किया है कि अस्पताल के अंदर स्टाफ लोगों ने नाच गाना किया था। इस नाच गाने में जो भी लोग शामिल थे उनकी सूची मांगी गई है, इन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ.रामअवतार का स्पष्ट तौर पर कहना है कि अस्पताल परिसर में इस प्रकार की किसी भी चीज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अस्पताल के परिसर में इस प्रकार नाच-गाना करना सही है या गलत अपनी राय कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

West Bengal Stones Pelted on Vande Bharat Express Train | बंगाल में चलती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर किया गया पथराव, बीजेपी ने कहा यह सब!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here