नमस्कार दोस्तों, जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मशहूर टूरिस्ट प्लेस गुलमर्ग में बुधवार को एवलांच हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान के चपेट में एक स्की रिसॉर्ट (Gulmarg Ski Resort) आ गया है। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में पोलैंड के दो टूरिस्ट की मृत्यु हो गई है। जबकि 19 विदेशियों को बचाया जा चुका है, एवलांच की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव राहत अभियान शुरू कर दिया गया था। अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि बर्फ के नीचे कितने लोग और दबे हो सकते हैं।
Jammu Kashmir Avalanche News in Hindi
बारामूला पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि एवलांच की चपेट में आए लोग हादसे के दौरान ढलान पर थे। एवलांच में मारे गए दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, उन्हें मेडिको-लीगल प्रोसेस के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी बर्फ के नीचे काफी लोग दबे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Major #avalanche hits Gurez and #Baramullah in Jammu Kashmir, India#JammuKashmir #Gulmarg #snowfall #India pic.twitter.com/eQR4OWGRpy
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 1, 2023
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एवलांच, 2 विदेशी टूरिस्ट की मौत, कई दबे हो सकते है !
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एवंलाच के दौरान की वीडियो और तस्वीरें सामने आई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि लोग ढलान पर बैठकर बर्फ का लुत्फ उठा रहे थे। इसी दौरान हिमस्खलन होने लगता है, और अपनी अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगते हैं।
Sad to learn about the #Avalanche that hit the #Gulmarg skiing resort. pic.twitter.com/FHRCykXcci
— Abhinav singh (@Abhinav_tmk) February 1, 2023
कुछ दिनों पहले भी गई थी जान !
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की 29 जनवरी 2023 को लद्दाख के कारगिल जिले में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक महिला और एक युक्ति की मृत्यु हो गई थी। बीते 2 दिनों से जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंच रहे हैं। वहीं भारी बर्फबारी के कारण पहाड़ों से सड़क पर पत्थर और मलबा गिरने के कारण जम्मू श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।