Home सुर्खियां Wagh Bakri Tea Director Parag Desai Death News: जंगली कुत्तों के कारण...

Wagh Bakri Tea Director Parag Desai Death News: जंगली कुत्तों के कारण वाघ बकरी चाय के डायरेक्टर की गए जान, जाने कारण!

नमस्कार दोस्तों, चाय के क्षेत्र में मशहूर पराग देसाई, जिन्हें गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक के रूप में जाना जाता था, बड़े दुख के साथ हमें आपको बताना पढ़ रहे हैं कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे। बताया जा रहा है कि वाघ बकरी चाय के लिए फेमस पराग देसाई को उनके घर के बाहर एक जंगली कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया था, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके सर पर भी चोट आई थी। एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सर पर चोट लगने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिसके कारण उनकी 49 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई।

Leo Box Office Collection & Kamai (Hit or Flop)

Who Was Wagh Bakri Chai Director Parag Desai, Wiki, Bio, Family, Net Worth, Age More Details in Hindi | Parag Desai Died Reason | Wagh Bakri Tea Director Parag Desai Death News

Wagh Bakri Tea Director Parag Desai Death News

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 अक्टूबर 2023 कौन के घर के बाहर कुछ जंगली कुत्ते मौजूद थे, जंगली कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिसके कारण उनके सर पर गंभीर चोट आ गई। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उनके ब्रेन हेमरेज हो गया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन आज उन्होंने दम तोड़ दिया।

जंगली कुत्तों के कारण वाघ बकरी चाय के डायरेक्टर की गए जान, जाने कारण!

इस खबर के सामने आने के बाद भी लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं।बता दे की गुजरात कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने पराग के निधन पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा। उन्हें अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा ‘ये जानकर बहुत दुख हो रहा है कि वाघ बकरी टी के निदेशक और मालिक पराग देसाई का अब नहीं रहे हैं। गिरने के बाद उन्हें चोट आई थी और ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हुआ भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’ अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक आज थलतेज श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Who Was Wagh Bakri Chai Director Parag Desai?

बताते चले की वाघ बकरी चाय ग्रुप की स्थापना रसेश देसाई ने की थी, जिसके बाद काफी समय तक इसे उनके चचेरे भाई संभालते रहे है। अब पराग के निधन के बाद, इस कारोबार को उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा संभाल रही हैं। पराग ने अपनी पढ़ाई यूएसए की लॉन्ग आइलैंड विश्वविद्यालय से की थी।देसाई के कार्यकाल में कंपनी का टर्नओवर 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here