हेलो दोस्तों, आज हम इस आर्टिक्ल में आपसे बात करने वाले हैं “VJ Chitra Suicide” के बारे में, दक्षिण भारत यानि साउथ इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस और वीजे चित्रा (VJ Chitra) ने आत्महत्या (सुसाइड) कर ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर्स का मृतक शव चेन्नई के बाहर एक होटल में पाया गया है। पुलिस ने चित्रा के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की कुछ ही समय चित्रा की सगाई हुई थी, और अब उनकी मृत्यु की खबर सामने आने के बाद दक्षिण भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, यह खबर सुनने के बाद साउथ इंडस्ट्री काफी हैरान है और सभी यह जानना चाहते है की आखिरकार वीजे चित्रा ने सुसाइड क्यों की ? आगे आपको इस खबर से संबंधित आप ही को जाने को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े।
मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक वीजे चित्रा (VJ Chitra) उम्र 28 साल थी, चेन्नई के नाज़रेथपेट्टई (Nazarethpettai) इलाक़े के एक होटल में उनका मृत शरीर पाया गया है। साउथ पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है और मौत की वजह तलाश रही हैं।जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है चित्रा ने हाल ही में मशहूर बिज़नेसमैन हेमंत राव के साथ सगाई की थी। खबरों के मुताबिक चित्रा इन दिनों अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थी।
VJ Chitra Death Reason? | वीजे चित्रा डेथ कारण?
एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, चित्रा चेन्नई के नाज़रेथपेट्टई इलाक़े में स्थित होटल में रात ढाई बजे पहुंची थी, इन दिनों वह अपने सीरियल की शुटिंग ईवीपी फ़िल्म सिटी में कर रही थी। हैरान करने वाली बात यह है की जिस समय वीजे चित्रा सुसाइड की उस समय उनके मंगेतर भी उनके साथ होटल में थे। हेमंत राव पुलिस को बताया कि होटल आने के बाद चित्रा नहाने गयीं, लेकिन काफ़ी देर तक जब नहीं लौटीं और दरवाज़ा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं दिया।
जिसके बाद उन्होंने होटल स्टाफ से बात की और डुप्लीकेट चाबी से दरवाज़ा खुलवाया, तो चित्रा का शव छत से लटका हुआ था। बताया जा रहा है की चित्रा डिप्रेशन का शिकार थी, जिसके चलते ही उन्हें यह कदम उठाया होगा। वीजे चित्रा ने तमिल इंडस्ट्री के कई सीरियल और चैनल से साथ काम किया है। फ़िलहाल वो पांडियान स्टोर्स धारावाहिक में नज़र आ रही थीं। अपने फैंस के बिच वह काफी लोकप्रिय है और उन्हें लाखो करोड़ो लोग पसंद करते है और उनकी निधन की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है। अगर आप भी उनके फैन है तो आप उन्हें हमारे द्वारा दिए गए श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स का उपयोग करके, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट कवरेज जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज