दोस्तों आज यहाँ पर उत्तराखंड के ऊपर बेस्ट शायरी और इमेज शायरी दिए गए है । इनको जरूर दोस्तों में साझा करे। उत्तराखंड एक ऐसी जगह है जहाँ पर हर साल लाखों युवा लोग घूमने और पहाड़ों के आनंद लेने आते हैं । उत्तराखंड में पर्यटक के लिए काफी सारी जगह है जिनका आनंद उठाया जा सकता है। जगह जगह से लोग यहाँ पर छुट्टी बिताने आते है। अगर पढ़ाई की बात करे तो उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक स्कूल और बड़े कॉलेज है । सफलता हासिल करने वाली इस भूमि को पवित्र माना जाता है। उत्तराखंड का इतिहास इसके नाम की तरह ही विशाल है। यह एक पवित्र भूमि है और विदेश से पर्यटक भी यहाँ पर आते हैं।
Uttarakhand Status in Hindi
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में himachali नाम की दहशत रहेगी
हमारी गिनती शरीफों में की जाती है
अगर कोई पहले ऊँगली न करे तो
Uttarakhand Shayari in Hindi
तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम pahadi हैं बेटा ये मत भूल
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और ज़ेवर
पर कहां से लाओगे, himachali वाले तेवर
Uttarakhand Quotes in Hindi
जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान ज्यादा मिलें
समझ लेना वहां किसी ने himachali से आँख मिलाने की जुर्रत की है
तमंचा तो सिर्फ शौक के लिए है
खौफ के लिए तो नाम ही काफी है
Himachali से दोस्ती कर लो तो जन्नत मिल जाएगी
मगर दुश्मनी की तो छिपने के लिए पूरी दुनिया कम पड जाएगी
उत्तराखंड शायरी इन हिंदी
उत्तराखंड को हुनर की नगरी भी बोला जाता है। यहाँ पर आपको बड़ी सफलता हासिल करने वाले युवा देखने को मिल सकते है। यहाँ पर आपको ज्यादातर टिब्बीतं और पारंपरिक भोजन देखने को मिलेगा क्योकि ज्यादातर लोग यहाँ पर पारंपरिक खाना पसंद करते है। बेस्ट पहाड़ी पारंपरिक भोजन मिलता है जिसे शौक़ से लोग खाना पसंद करते है। आज यहाँ पर उत्तराखंड के ऊपर बेस्ट शायरी दी गयी है। बेस्ट इमेज शायरी भी सबसे पहले यही पर दी गयी है।
आँखे न दिखा हमको, हम वो pahadi हैं जो आँखे निकाल लिया करते हैं
हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं
हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं
माशूका नहीं हूँ जो बेवफाई करूँगा
तेज तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा
हम तो pahadi शेर हैं
हमें नजदीक से देखने की इज़ाज़त
तो सरकार भी नहीं देती
उत्तराखंड शायरी इन हिंदी
हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए वो himachali हम हैं
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से
पर कभी मत टकराना pahadi की तलवार से
जिनके चर्चे दूर तलक दिखते हैं
हम वही himachali हैं जिनके अंदाज अलग दिखते हैं
उत्तराखंड शायरी इन हिंदी
ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है
हम तो pahadi हैं, हमारे खून में भी आग है
पुत्र मैं माँ भवानी का मुझ पर किसका जोर
काट दूंगा हर वो सर को जो उठा pahadon की ओर
pahadi की जूती और himachali के दुश्मनो में कुछ भी फर्क नहीं है क्योंकि जूती और दुश्मन दोनों himachali logon के पैरों नीचे ही रखते हैं
आज यहाँ पर काफी कुछ दिया गया है जैसे कि उत्तराखंड शायरी इन हिंदी, उत्तराखंड पर कविता, Shayari on उत्तराखंड in hindi, उत्तराखंड Quotes In English का विशाल संगम दिया गया है। उत्तराखंड की हसीन वादियां देखने का आनंद एक अलग ही होता है। इसके बारे में शब्दों में बयां नही कर सकते हैं। यहाँ पर आपको हर धर्म के भगवान के मंदिर जगह जगह पर देखने को मिल सकते हैं। यहाँ पर आपको हर प्रकार का अनुभव हो सकता है। पढ़ाई करने वाले छात्रा यहाँ पर रेंट पर रहते हैं और पढ़ाई समाप्त होने पर बस इसी नगरी का हिस्सा बनकर रहना चाहते हैं। आज यहाँ पर उत्तराखंड का विशाल संग्राह दिया गया है। इसको आज अभी परिजनों के साथ मे साझा करें। और इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए बुकमार्क करे।