नमस्कार दोस्तों, अमेरिका से हवाई दुर्घटना की एक दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के 2 प्लेन आपस में टकरा गए (US (America) Military Plane Crash ) जिसके बाद बढ़ा दो हादसा हो गया। बताया जा रहा है इन दोनों विमान में 6 लोग मौजूद थे, इन सभी की इस हादसे में मृत्यु हो गई है। हालांकि अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि अमेरिका हवाई दुर्घटना शनिवार करीब 1:20 बजे हुई है। तो चलिए विस्तार में पूरा मामला जानते हैं।
US America Military Plane Crash Video Watch News in Hindi
दोनों विमानों का आसमान में टकराने का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। US (America) Military Plane Crash वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एयर शो के दौरान एक प्लेन बहुत तेजी में आता है और दूसरे प्लेन से टकरा जाता है। जिसके तुरंत बाद दोनों हवाई जहाजों के परखच्चे उड़ जाते हैं और जैसे ही दोनों विमान जमीन पर गिरते हैं उनमें जोरदार धमाका होता है और ऊंची ऊंची आग की लपटे उठे लगती है।
⚠️ GRAPHIC VIDEO: A mid-air collision involving two planes near the Dallas Executive Airport, today. The accident took place during the Wings Over Dallas WWII Airshow at 1:25 p.m., according to Dallas Fire-Rescue. A @FOX4 viewer took this video. @FOX4 is working for more details. pic.twitter.com/jdA6Cpb9Ot
— David Sentendrey (@DavidSFOX4) November 12, 2022
अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के 2 प्लेन आपस में टकराए, देखे वीडियो!
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हिसाब से पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान इस्तेमाल किए गए 2 प्लेन क्रैश हुआ है। इनमें से एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और दूसरा बेल पी-63 किंगकोबरा था। अभी तक इस हादसे का सही कारण पता नहीं चल पाया है। जांच एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की जांच करेगी। फिलहाल नहीं माना जा रहा है कि यह हादसा दोनों विमानों के आपस में टकराने के कारण हुआ है, जैसा की वीडियो में भी देखा जा सकता है।
⚠️ GRAPHIC VIDEO. #Dallas Air Show, Plane Crash. Two historic military planes collided and crashed to the ground on Saturday during an a Air Show in Dallas, exploding into a ball of flames and sending plumes of black smoke billowing into the sky. 6 dead. #PlaneCrash pic.twitter.com/C030h6iOHr
— Yashpreet Kaur Rana (@ranayashk) November 13, 2022
इसी प्रकार का हादसा पहले भी हो चूका है !
आपकी जानकारी बता दे कि 2 अक्टूबर 2019 को B-17 प्लेन ब्रैडली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था। इटारसी में भी 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जांच के बाद सामने आया था कि पायलट की गलती के चलते यह हादसा हुआ था। US (America) Military Plane Crash की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा किसकी गलती के कारण हुआ है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।