नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश मेरठ सुभारती मेडिकल कॉलेज से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज चौथी मंजिल इसे BDS की छात्रा ने बुधवार शाम छलांग लगा दी। छात्रा की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल छात्र आईसीयू में एडमिट है। इस पूरी घटना का एक वीडियो (Meerut Medical College Video) सामने आया है, जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक छात्रा कॉलेज की चौथी मंजिल से छलांग लगा रही है। चश्मदीद छात्रों ने बताया कि छलांग लगाने से पहले छात्रा तकरीबन दो-तीन घंटे से अपने फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी।
UP Meerut Subharti Medical College Student Suicide Viral Video
उसने कहा, ”मैं ऊपर जा रही हूं, वहां से सेल्फी खींचनी है। मौसम भी अच्छा है।” इसके बाद छात्रा अचानक बाउंड्री पर खड़ी हो गई। जिसके बाद कॉलेज में शोर मच गया, और सभी छात्र नीचे से आवाज लाने लगे की मत कूदो, लेकिन छात्रा ने किसी की नहीं सुनी और वहा से कूद गई। कॉलेज प्रबंधक का कहना है कि छात्रा ने छलांग लगाने पहले उसका दोस्त से फोन पर झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Student of Subharti Medical College Meerut tried commited suicide as she was not getting NO DUES certificate to appear in exam In icu.
If this is true action should be taken
Exam should have been allowed. Result college can hold till dues cleared. pic.twitter.com/ANxEl4itKX— Dr Anshul Varshney (@dranshul123) October 19, 2022
छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, 2-3 घंटे से फ़ोन पर कर रही थी बात!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश मेरठ सुभारती मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से छलांग लगाने वाली छात्रा की उम्र 20 वर्ष है, जो लिसाड़ीगेट क्षेत्र के रशीदनगर में रहती है।वह सुभारती मेडिकल कॉलेज में BDS सेकेंड ईयर में पढ़ती है। जिस स्थान पर छात्रा गिरी, वहा पार्क था और आसपास हरियाली थी, और जमीन कच्ची थी।
परिवार का क्या कहना है ?
डॉक्टर ने बताया कि छात्रा की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है, एक पैर में चोट लगी है। पुलिस द्वारा छात्रों के परिजनों को सूचित किया गया है, परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंच चुके है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी ने मोबाइल फोन से बात की थी, लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं बताया। अब उत्तर प्रदेश पुलिस छात्रा की फोन कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। शुरुआती जांच में यही निकल कर सामने आया है कि छात्रा डिप्रेशन का शिकार थी। लेकिन वही छात्रा के दोस्तों का कहना है कि परिवारिक और व्यक्तिगत कारण के चलते सुसाइड करने का प्रयास किया है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की सही कारण क्या है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।