Home सुर्खियां UP Ladies Police Encounter News: उत्तर प्रदेश में लेडीज पुलिस ने पहली...

UP Ladies Police Encounter News: उत्तर प्रदेश में लेडीज पुलिस ने पहली बार किया एनकाउंटर, किया जांएगे सम्मानित?

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की नवरात्रि (Navratri) में उत्तर प्रदेश की लेडीज पुलिस (Ladies Police) ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। जैसा कि आप सभी को मालूम है योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से बदमाशों और माफिया का तेजी से सफाया हो रहा है, और लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। लेकिन अब पहली बार उत्तर प्रदेश की लेडिस पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर (UP Ladies Police Encounter) किया है। तो चलिए विस्तार में जानते है पूरा मामला क्या है ?

ABES Engineering College Jai Shri Ram Viral Video: जय श्री राम नारे लगाने पर टीचर ने छात्र को स्टेज से नीचे उतारा, नहीं थम रहा विवाद है

UP Ladies Police Encounter News in Hindi | Ladies Police encounter for the first time in Uttar Pradesh, will Ladies Police be honoured? | उत्तर प्रदेश में लेडीज पुलिस ने पहली बार किया एनकाउंटर, किया जांएगे सम्मानित?

UP Ladies Police Encounter News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर बरवापट्टी थाने की महिला एसओ अपनी 4 महिला पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में शामिल हुईं। लेडीज पुलिस के साथ एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी इमामुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस एनकाउंटर के दौरान लेडीज पुलिस ने इमामुल के पांव में गोली मारी। पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी इमामुल पर कुशीनगर और संतकबीरनगर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

ABSE College Website Hacked: ABES कॉलेज की वेबसाइट हैक, प्रोफेसर ममता गौतम को दिखाया शूर्पणखा राक्षसी!

उत्तर प्रदेश में लेडीज पुलिस ने पहली बार किया एनकाउंटर, किया जांएगे सम्मानित?

उत्तर प्रदेश की लेडिस पुलिस ने बदमाश इमामुल को रामकोला थाने के मेंहदीगंज में अमडरिया नहर के पास घेर लिया और फिर पांव में गोली मार उसका एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। नवरात्रों के समय लेडिस पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने का यह मामला सामने आने के बाद काफी चर्चाओं में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश लेडीज पुलिस की काफी तारीफ की जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की उत्तर प्रदेश में लेडीज पुलिस द्वारा पहली बार एनकाउंटर किया गया (UP Ladies Police Encounter) जिसमे लेडीज पुलिस को पहली बार में सफलता मिली है। लेडीज पुलिस ने बदमाश इमामुल के पास अवैध देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक भी जपत की है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां पूछताछ की गई। पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि काफी लंबे समय से आरोपी की तलाश की जा रही थी, जो अब आखिरकार पकड़ा गया। महिला SHO के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल हुआ।

किया जांएगे सम्मानित?

यूपी की महिला पुलिस की इस सफलता के बाद, पुलिस विभाग उन्हें सम्मानित करेगा। ADG अखिल कुमार कुशीनगर SP की टीम को प्रशंसा पत्र देंगे। बर्वापट्टी की SHO सुमन सिंह और उनकी टीम को भी प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा, स्वाट प्रभारी, SHO रामकोला, पड़रौना और खड्डा को भी प्रशंसा पत्र मिलेगा। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here