Home सुर्खियां ABSE College Website Hacked: ABES कॉलेज की वेबसाइट हैक, प्रोफेसर ममता गौतम...

ABSE College Website Hacked: ABES कॉलेज की वेबसाइट हैक, प्रोफेसर ममता गौतम को दिखाया शूर्पणखा राक्षसी!

नमस्कार दोस्तों, सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित ABSE इंजीनियर कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक छात्र को स्टेज से केवल इस लिए उतर दिया गया, क्योंकि छात्र ने स्टेज पर जय श्री राम के नारे लगाए। लेकिन अब जो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक जिस इंजीनियरनिंग कॉलेज ABSE में जय श्री राम के नारे बोलने पर छात्र को मंच से उतारा गया था, वहाँ की वेबसाइट हैक (ABSE College Website Hacked) हो गई है। ABSE कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर बड़े-बड़े अक्षरों में हैकर्स नजय श्री राम लिख दिया े है। केवल इतना ही नहीं हैकर्स ने जय श्री राम नारे का विरोध करने वाली टीचर (प्रोफेसर) ममता गौतम को शूर्पणखा के रूप में दिखाया और उनकी नाक कटी हुई दिखाई है।

ABES Engineering College Jai Shri Ram Viral Video: जय श्री राम नारे लगाने पर टीचर ने छात्र को स्टेज से नीचे उतारा, नहीं थम रहा विवाद है

ABSE College Website Hacked News in Hindi | ABES Engineering College Official Website Hacked, Who is Professor Mamta Gautam shown as Shurpanakha Rakshasi | ABES कॉलेज की वेबसाइट हैक

ABSE College Website Hacked

ABSE कॉलेज की वेबसाइट का एड्रेस https://abes.ac.in/ है। हैकर्स ने कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट को हैक (ABSE College Website Hacked) कर अंग्रेजी में बड़े-बड़े अक्षरों में जय श्री राम दिया हैइसके अलावा हिंदी में भी जय श्री राम के साथ ‘श्री राम के नाम से चिढ़ें सिर्फ राक्षस’ लिख दिया गया है। वेबसाइट की होम स्क्रीन पर भगवान श्री राम की तस्वीर है तो दूसरे कोने में महिला प्रोफेसर ममता गौतम का एडिटेड की हुई तस्वीर लगी हुई है, जिसमे प्रोफेसर को शूर्पणखा राक्षसी के तौर पर दिखाया गया है और ममता गौतम की नाक भी कटी हुई है।

WhatsApp New Feature Details in Hindi: अब इंस्टाग्राम की तरह चला सकेंगे एक साथ दो अकाउंट; जानिए कैसे?

ABES कॉलेज की वेबसाइट हैक, प्रोफेसर ममता गौतम को दिखाया शूर्पणखा राक्षसी!

ABSE College की Hacked Website पर भगवान राम के चित्र को कुछ इस तरह से डिजायन किया गया है कि वो शूर्पणखा बनी एसोसिएट प्रोफेसर ममता गौतम पर तीर चलाते जैसे दिख रहे हैं, और प्रोफेसर ममता गौतम को राक्षसी शूर्पणखा के लुक में दिखाया गया है।

महिला प्रोफेसर ने जय श्री राम के नारे बेकार बताया

आपकी जानकारी के लिए बताने की उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित ABSE इंजीनियर कॉलेज से शुरू हुआ विवाद अब एक बड़ा ववाद बन गया है, और अब प्रोफेसर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। इस पूरी विवाद की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक वीडियो में जय श्री राम नारा लगाने पर छात्र को स्टेज से उतार दिया गया तो दूसरी वीडियो में प्रोफेसर स्टेज पर बोलती हुई दिखाई दे रही है की जय श्री राम के नारे बेकार है, और इसका कोई लॉजिक नहीं है। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Dora Sai Teja and Varsha Dsouza Viral Video: तेजा और वर्सा का लीक हुआ वीडियो असली है या नकली?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here