नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से ट्रिपल मर्डर केस (Kaushambi Triple Murder Case) का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूपी (UP) के कौशांबी (Kaushambi) में जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई।हत्या के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर आरोपियों के घर और दुकान में आग लगा दी। घटना के सामने आने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है।आगजनी और हंगामा के बाद मौके पर पुलिस ने सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है।इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी शव को नहीं उठाने दे रहे हैं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। तो चलिए विस्तार में जानते आखिरकार पूरा मामला क्या है ?
UP Kaushambi Triple Murder Case New
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मीडिया से बातचीत ने बताया कि जमीन विवाद में एक व्यक्ति, उसकी बेटी और दामाद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना के बाद, गुरुवार रात को, परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने अपने गुस्से को निकाला और बड़ी हिंसा की। इसके बाद, उन्होंने कई घरों में आग लगा दी।
ट्रिपल मर्डर की घटना ने उत्तर प्रदेश में दहलाया, 3 लोगों की बेहद बर्बर हत्या, आरोपियों के घरों में आग लगाई
जानकारी के लिए बता दे की कौशांबी में हालात को नियंत्रित करने के लिए चायल और सिराथू पुलिस स्टेशन से अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, होरीलाल का पंडा चौराहे पर स्थित एक जगह पर कुछ लोगों के साथ एक विवाद हुआ था। इस घटना के बाद से मृतकों के पड़ोसी लोग फरार हो गए हैं और ग्रामीणों ने उनके समर्थकों के घरों को निशाना बनाया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस भयानक घटना पर एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और जल्द से जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, आरोपी चाह कर भी बच नहीं पाएंगे।
पीड़ित परिवार की क्या है मांग?
उत्तर प्रदेश से ट्रिपल मर्डर केस (Kaushambi Triple Murder Case) घटना के सामने आने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, पुलिस ने गांव वालों और परिजनों को आश्वासन दिया है कि वारदात के आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार की भी यही मांगे कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनको इंसाफ मिले। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।