Home सुर्खियां UP Journalist Molested the Nurse News | पत्रकार ने नर्स से की...

UP Journalist Molested the Nurse News | पत्रकार ने नर्स से की छेड़खानी, घर में घुसकर वीडियो और फोटो भी लिए!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश से एक बार फिर छेड़खानी का मामला सामने आया है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक स्थानीय पत्रकार पर छेड़खानी और घर में घुसकर फोटो और वीडियो लेने का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि एक नर्स ने पत्रकार पर लगाया है। नर्स ने पत्रकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल ना करने के लिए उसने उससे 5 लाख रुपये भी मांगे, तो चले विस्तार में पूरा मामला जानते हैं।

Uttar Pradesh’s Baghpat News in Hindi | उत्तर प्रदेश बागपत में तनखा न देने पर नौकर ने मालिक की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा!

UP Journalist Molested The Nurse Entered The House and Took Videos and Photo News in Hindi, पत्रकार ने नर्स से की छेड़खानी, घर में घुसकर वीडियो और फोटो भी लिए!

UP Journalist Molested the Nurse News in Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि, आरोपी पत्रकार के खिलाफ धारा 452, धारा 354 बी, 506, एससी/एसटी अधिनियम सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है, दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एन.के. अवस्थी नामक युवक ने सीतापुर के एक प्रमुख हिंदी डेली का स्थानीय पत्रकार होने का दावा किया है। शिकायतकर्ता नर्स से उसकी दोस्तों कुछ समय पहले हो गई थी, आपकी जानकारी के लिए बता दे की नर्स जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स है।

पत्रकार और नर्स की दोस्ती कैसी है?

पीड़िता नर्स ने अपनी शिकायत में बताया कि अवस्थी एक अन्य व्यक्ति के साथ इलाज के लिए अस्पताल आया था। बाद में वह और पत्रकार अवस्थी दोस्त बन गए। इसके बाद आरोपी अवस्थी समय-समय पर नर्स के घर आने जाने लगा, लेकिन एक दिन अचानक अवस्थी नर्स के साथ छेड़खानी करने लगा।

नर्स को जान से मारने की धमकी दी थी।

आरोपी पत्रकार अवस्थी के पास नर्स के अश्लील तस्वीरें और वीडियो मौजूद थी, जिस वह सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दिया करता था। फोटोस और वीडियो वायरल ना करने के लिए उसने नर्स से ₹500000 की डिमांड की थी। आरोपी ने उसके घर के बाहर जातिसूचक टिप्पणियां कीं। यही आरोपी ने नर्स को जान से मारने की धमकी दी थी। उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, इस घटना के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ रहे।

Teri Meri Doriyaan (Star Plus) TV Serial Trailer Launch Review | शो को आप कहां और कब किस दिन देखते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here