Home सुर्खियां Army Truck Fell in Teesta River News: अनियंत्रित होकर तीस्ता नदी में...

Army Truck Fell in Teesta River News: अनियंत्रित होकर तीस्ता नदी में गिरा सेना का ट्रक और ड्राइवर लापता!

नमस्कार दोस्तों, सिक्किम से दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर पश्चिम राज्य सिक्किम में सेना के ट्रक के साथ हादसा हो गया है। अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक अनियंत्रित सेना का ट्रक तीस्ता नदी में गिर गया। नदी में ट्रक गिरने के कारण ड्राइवर और ट्रक दोनों लापता है। घटना शनिवार को सिलीगुड़ी के सेवक और तीस्ताबाजार के पास हुई।  सेना के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक  ट्रक गंगटोक से सेवक की ओर आ रहा था। गेलखोला में सेवक और तीस्ताबाजार के बीच रास्ते में यह नियंत्रण खो बैठा और तीस्ता नदी में गिर गया।  चालक और ट्रक का अभी तक पता नहीं चल पाया है, ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

Uncontrolled army truck fell into Teesta river driver missing | Army Truck Fell in Teesta River News: अनियंत्रित होकर तीस्ता नदी में गिरा सेना का ट्रक और ड्राइवर लापता!

Army Truck Fell in Teesta River News

इस दुखद हादसे पर सेना की ओर से बयान जारी किया गया है, बताया गया है कि  सेना के ट्रक में चालक और सह चालक दोनों सवार थे। हादसे में सह चालक ट्रक से कूदकर बाल-बाल बच गया। जिसे गंभीर चोट आई थी फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अस्पताल में युवक का इलाज जारी है। वहीं गोताखोर, ड्राइवर और ट्रक की तलाश कर रहे हैं।

अनियंत्रित होकर तीस्ता नदी में गिरा सेना का ट्रक और ड्राइवर लापता!

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नदी में ट्रक की खोज के लिए क्रेन भी मंगवाई गई है। जिला प्रशासन और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य के लिए आगे आए हैं। सेना के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से लापता चालक और सहचालक के नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता। इस हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर ट्रैफिक जाम लग गया, स्थाई रूप से ट्रैफिक को रोका गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी कुछ इसी प्रकार की घटना सामने आई थी, जब सेना का एक वाहन के सड़क से फिसलकर लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में श्योक नदी में गिर जाने से सात सैनिकों की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे से संबंधित कोई भी जानकारी सामने आती हम आपके साथ साझा करेंगे। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here