नमस्कार दोस्तों, उज्जैन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसे सभी को हैरान और परेशान कर दिया है। जैसा कि आप सभी को मालूम है भारत एक अनेक धर्मों का देश है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य धर्मों के लोग प्यार और सद्भाव से एक साथ रहते हैं। यहां अनेकता में एकता का संदेश है जिसके लिए भारत दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यद्यपि भारत में हर संस्कृति और त्योहार की धूम देखने को मिलती है, लेकिन कुछ समूह ऐसे हैं जो भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास करते हैं, और देश में अराजकता फैलाने का काम करते हैं, ऐसे ही मामला अब उज्जैन से सामने आया है।
Ujjain Madhya Pradesh News
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह ताजा मामला धार्मिक नगरी उज्जैन से सामने आया है जहां बीते सोमवार को निकाली गई बाबा महाकाल की सवारी यात्रा पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने भक्तों पर थूका।
महाकाल की शोभा यात्रा में थूकने के आरोप में तीन मुस्लिम युवक अदनान, सुफियान और अशरफ गिरफ्तार
वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकते हैं की छत पर खड़ा एक मुस्लिम युवक हाथ में पानी की बोतल लेकर पहले पानी पिता और फिर उसी पानी को लोगों पर फेंक देता है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय आक्रोश में आ गया है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
Spitting on Mahakal’s Shobhayatra Video
3 peacefools arrested by Ujjain police as they were spitting on the Kanwar Yatris in Ujjain from their balconies.
No wonder how much you do for them, they will still spit and pelt stones on your festivals. Still no lessons learnt by the Hindus. pic.twitter.com/VT4xq9BYoP
— । अतुल । (@atulamist7) July 18, 2023
अभी जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक जब यात्रा टंकी चौराहा के पास पहुंची तो एक घर की छत पर मौजूद कुछ मुस्लिम युवक बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकते हुए नजर आए। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तब भी वह नहीं माने और इस घिनौनी हरकत को अंजाम देते रहे। वही पर खड़े कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिक है।
Case lodged u/s 295A, 153A, 505 and 296 IPC, based on the video clips shared by those forming part of Lord Mahakal's Sawari. Indore-II seat BJP MLA Ramesh Mendola rang Ujjain police, after which the case was lodged. @NewIndianXpress@TheMornStandard@santwana99@Shahid_Faridi_ pic.twitter.com/VgxtviQrGh
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) July 17, 2023
इस मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे का कहना है कि पुलिस ने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए और साथ ही इन लोगों के घर पर बुलडोजर की कार्यवाही भी होनी चाहिए। बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित चौबे का कहना है कि इन लोगों पर सख्त कार्यवाही हो ताकि ये कभी भी इस तरह का कृत्य करें। यह एक बेहद ही शर्मनाक घटना है, इस बारे में आपकी क्या राय कमेंट करके जरूर बताएं।