Home सुर्खियां Reliance Group Can Buy Alia Bhatt’s Brand Ed-a-mamma: आलिया भट्ट के ब्रांड...

Reliance Group Can Buy Alia Bhatt’s Brand Ed-a-mamma: आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-ए-मम्मा’ को रिलायंस ग्रुप 350 करोड़ में खरीद सकता है, कहा तक हुई डील ?

नमस्कार दोस्तों, रिलायंस इंडस्ट्री और आलिया भट्ट से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की रिलायंस ग्रुप तैयारी में है आलिया भट्ट की चिल्ड्रेन वियर ब्रांड “एड-अ-मम्मा” (Ed-a-mamma) को खरीदने की। द इकॉनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्रांड की खरीदारी के लिए रिलायंस ग्रुप तैयार है करीब 300-350 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए। तो चलिए विस्तार में इस रिपोर्ट को पढ़ते है।

Reliance’s Entry In Auto Sector: रिलायंस जल्दी ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी एंट्री कर सकती है?

Breaking News: Reliance Group can buy Alia Bhatt's brand 'Ad-e-Mamma' for 350 crores, how far is the deal? | Reliance Group To Acquire Ed a Mamma For Rs 350 Crores

Reliance Group Can Buy Alia Bhatt’s Brand Ed-a-mamma

अभी तो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक रिलायंस ग्रुप ने चिल्ड्रेन वियर मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह फैसला बच्चों के कपड़ों की व्यापक रेंज को लेकर है, जो अब तक ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध थी। इसके साथ ही, इस ब्रांड ने अपने उत्पादों को शॉपर्स स्टॉप और लाइफस्टाइल जैसे कुछ बड़े रिटेल चेन में भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

Elon Musk (Starlink) Vs Mukesh Ambani (Reliance Jio) एलोन मास्क भारत में देंगे सबसे सस्ता और तेज़ इंटरनेट ?

आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-ए-मम्मा’ को रिलायंस ग्रुप 350 करोड़ में खरीद सकता है, कहा तक हुई डील ?

यदि यह डील फाइनल होती है, तो रिलायंस की रिटेल बिजनेस होल्डिंग कंपनी – रिलायंस रिटेल वेंचर्स इस ब्रांड को ऑपरेट करेगी, जिसमें आलिया भट्ट का हिस्सा होगा या नहीं इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। वर्तमान समय में, रिलायंस द्वारा चलाई जाने वाली दो मार्केट चेन – ट्रेंड्स और मदर केयर, चल रही हैं। रिलायंस के फास्ट फैशन रिटेल स्टोर, जूडियो, ने भी अपना अलग स्थान बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस ग्रुप ने रिटेल चेन का विस्तार करने के लिए  आलिया भट्ट की चिल्ड्रेन वियर ब्रांड “एड-अ-मम्मा” (Ed-a-mamma) को खरीदने निर्णय लिया है।

रिलायंस ग्रुप को होगा फायदा?

हालांकि आपको बता दे की रिलायंस और Ed-a-mamma की एटरनेलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग ने इस डील के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की फाइलिंग के मुताबिक, आलिया भट्ट भी एटरनेलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग की डायरेक्टर हैं।डील के बारे में जानकारी रखने वाले इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव ने द इकॉनॉमिक टाइम्स को बताया- यह डील रिलायंस को बच्चों के कपड़ों के मार्केट में अपनी जगह बनाने में मदद कर सकता है और कंपनी अपनी बिजनेस को एक्सपेंड कर सकती है।

Ed-a-mamma कंपनी के बारे में?

आलिया भट्ट की चिल्ड्रेन वियर ब्रांड “एड-अ-मम्मा” (Ed-a-mamma) कंपनी की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 2020 में हुई थी, पहले इसके शुरुआत बच्चों के कपड़ों से की गई थी, लेकिन बाद में टीनेज वियर और मेटरनित्य वियर कैटेगरी को भी इसमें शामिल कर लिया गया, और आज अच्छा खासा प्रॉफिट कमा रही है। अब यह देखना होगा कि यह डील सफल हो पाती है या फिर नहीं?

Jio Electric Scooter Review: जिओ कंपनी लॉन्च कर सकती है ₹17000 कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे फीचर्स, स्पीड, रेंज इत्यादि जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here