Home सुर्खियां J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी, हथियार...

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी, हथियार बरामद

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी, हथियार बरामद :- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार तड़के हुई गोलीबारी में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को खाली करवाकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।

बता दें की जम्मू-कश्मीर जके शोपियां जिले के अवनीरा गांव में आतंकियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने देर रात तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलबारी शुरू कर दी जिसके आतंकियों की गोली का जवाब दिया गया और फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई। आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए है।

शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़

इससे पहले अनंतनाग जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी हासिल मिली थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के वेरिनाग क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here