नमस्कार दोस्तों, राजधानी दिल्ली से एक बेहद दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर चने वाली गली में एक इमारत के ऊपरी 2 मंजिल ढह गई, इमारत ढहने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जबकि इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो चलिए जानते है यह हादसा कैसे हुआ ? और इसमें किसकी लापरवाही थी?
Delhi Mustafabad House Collapsed News in Hindi
जैसे ही इस घटना की सूचना दमकल विभाग को मिली और पुलिस प्रशासन को वह तुरंत मुकाई घटना पर पहुंच गई, दमकल विभाग और पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू करके 4 लोगों को बचाया और फिर उन्हें अस्पताल भेज दिया। इसमें से एक व्यक्ति ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया था, बाकि 3 लोगो का अस्पताल में इलाज जारी है। अभी भी यह खबर सामने आ रही है कि मलबे के नीचे कुछ अन्य लोग भी दबे हो सकते हैं, दमकल विभाग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा हुआ है और अन्य लोगो को खोजा जा रहा है।
#NewsAlert | First and second floors of a 3-storey building collapsed in Mustafabad, Delhi. Total 3 fire tenders rushed to the spot, 4 people rescued so far. Search operation underway. pic.twitter.com/BFUfCWy2cx
— NDTV (@ndtv) July 24, 2022
दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढही इमारत की 2 मंजिल, एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल!
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर के चने वाली गली में रविवार सुबह करीब 5 बजे एक घर ढह गया था, जिसके निचे कुछ लोग दब गए थे। इसकी सुचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियों को घटनास्थल पर आवारा कर दिया गया, और तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया। 4 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिसमें से एक की बीच रास्ते में ही मृत्यु हो गई, 3 लोगो को नज़दीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
#Delhi | A house collapsed at around 5am from the Babu Nagar Chane Wali Gali Mustafabad. Total 3 fire tenders were rushed to the site. So far 4 persons have been rescued & sent to the hospital. Search for more people ongoing: Fire officials pic.twitter.com/ktj0d8UTjt pic.twitter.com/NAoQBVtDbb
— Tʜᴇ Rᴇᴀʟ Tᴀʟᴋ (@Therealtalkin) July 24, 2022
किसकी थी लापरवाही?
अभी तक दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित बाबू नगर चने वाली गली में एक इमारत के ऊपरी 2 मंजिल के ढ़हने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है इसके पीछे किसकी लापरवाही थी। अभी फिलहाल यही माना जा रहा है कि भारी बारिश के कारण इस हादसे के होने की संभावना है। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।