Home सुर्खियां Traffic Jawan Nilamber Sinha News in Hindi | ट्रैफिक पुलिस के...

Traffic Jawan Nilamber Sinha News in Hindi | ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने 45 लाख रुपए से भरा बैग पुलिस को सौपा, ईमानदारी देख लोग हुए दंग !

नमस्कार दोस्तों, रायपुर से एक बेहद ही स्नान करने वाला मामला सामने आया है जो दिखाता है की आज के समय में भी कोई इतना ईमानदार हो सकता है। जैसा की आप सभी को मालूम है पैसे देखकर अच्छे खासे इंसान की नियत में फिसल जाती है, लेकिन रायपुर में एक ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक का ईमान 45 लाख रुपए देखकर भी नहीं डोला। ट्रैफिक पुलिस के जवान जिनका नाम नीलांबर सिन्हा है, उन्हें सड़क पर 45 लाख रुपए से भरा हुआ बैग सड़क पर मिला था, लेकिन नीलांबर सिन्हा ने यह पैसे खुद नहीं रखे बल्कि इन्हे नजदीकी थाने में जमा करा दिए। आरक्षक की नेकी देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खुद को उनकी ईमानदारी की मिसाल देने से नहीं रोक पाए। सीएम भूपेश बघेल अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए नीलांबर सिन्हा को समाज के लिए आदर्श बताया है।

Delhi Mustafabad House Collapsed News in Hindi | दिल्ली के मुस्तफाबाद में ढही इमारत की 2 मंजिल, एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल!

Traffic Jawan Nilamber Sinha News in Hindi, The constable of the traffic police handed over a bag full of 45 lakh rupees to the police, यह 45 लाख रुपए से भरा बैग किसका है ?

Traffic Jawan Nilamber Sinha News in Hindi

सीएम भूपेश बघेल कहते है कि ‘ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं। नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने एसएसपी रायपुर को लौटा दिया। ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं, हम सब इनको सलाम करते हैं “

ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने 45 लाख रुपए से भरा बैग पुलिस को सौपा, ईमानदारी देख लोग हुए दंग !

आपकी जानकारी बता दे की ट्रैफिक पुलिस जवान नीलांबर सिन्हा शनिवार को एयरपोर्ट की ड्यूटी कर घर वापस लोट रहे थे, इसी दौरान नीलांबर को राय पब्लिक स्कूल के नज़दीक सड़क के किनारे सफेद रंग का एक बैग मिला, पहले उन्हें लगा की इसे कोई यहां भूल गया है देखते है इसमें क्या है जब उन्होंने बैग को खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि इस बैंक में 500 और 2 हजार रुपए के नोटों से बैग भरा हुआ था। लेकिन यह उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए इन पैसों को अपने पास नहीं रखा, बल्कि पास के ही पुलिस स्टेशन में इस बैग को जमा करवा दिया। मीडिया के सामने आने के बाद यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग  नीलांबर सिन्हा की ईमानदारी की तारीफ कर रहे है।

यह 45 लाख रुपए से भरा बैग किसका है ?

आप की जानकारी बताने की पैसों से भरे पैक के मालिक की तलाश की जा रही है, पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार यह पैसे किनके है। बता दें कि रायपुर आईजी और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने भी नीलांबर की जमकर तारीफ की है, और उन्होंने सिन्हा को उचित इनाम देने की भी घोषणा तक कर दी है। नीलांबर सिन्हा की इमानदारी पर आपका क्या कुछ कहना है कमेंट करके जरूर बताएं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here