नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि 2 लड़के बीच सड़क पर एक लड़की को जबरन एक कैब में बैठा रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी पता लगा लिया जाएगा की आखिरकार पूरा मामला क्या है? वीडियो में दिखाई दे रहे लोग कौन हैं? और लड़की को कैब में कहां ले गए?
Girl Kidnapped by Car Occupants in Mangolpuri Delhi
दिल्ली मंगोलपुरी की इस वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक लड़का लड़की मारते हुए कार की ओर धकेल रहा है, और उसके साथ एक लड़का भी मौजूद है। जिस दौरान यह पूरी घटना हुई उस दौरान आसपास काफी गाड़ियां खड़ी हुई है और ट्रैफिक लगा हुआ है। इसी भीड़ में खड़े एक युवक ने इस घटना का वीडियो अपने स्मार्टफोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया।
#SOS | Just Now at Mangolpuri Flyover towards Peeragarhi Chowk.@DelhiPolice @LtGovDelhi @dcpouter @DCWDelhi @dtptraffic pic.twitter.com/ukmVc7Tu1v
— Office of Vishnu Joshi (@thevishnujoshi) March 18, 2023
मंगोलपुरी में लड़की को जबरन कैब में बैठा ले गए दो लड़के, वीडियो हुआ वायरल!
दिल्ली के मंगोलपुरी की इस घटना पर आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में ले लिया है, जिसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने जांच में पाया कि यह घटना मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास की है। कल रात से ही इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने कैब के मालिक का पता लगा लिया है, जो की गुरुग्राम का है। पुलिस की एक टीम को जांच के लिए वहां पर भेजा गया है।
पुलिस की जांच में क्या सामने आया ?
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि ये कैब शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे गुरुग्राम के इफको चौक पर आखिरी बार देखी गई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज वीडियो पुलिस को मिल चुकी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा, और आरोपी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।