Home सुर्खियां ट्विटर पर बनाया गया बाबा रामदेव की स्वदेशी जीन्स का मज़ाक

ट्विटर पर बनाया गया बाबा रामदेव की स्वदेशी जीन्स का मज़ाक

योगा की दुनिया के सबसे चर्चित व चहिते गुरु बाबा रामदेव ने आज एक ऐसा निवेदन रखा की लोगो ने उसे मज़ाक का नया विषय बना लिया। उन्होंने कहा की पतंजलि अब कपडा क्षेत्र में दस्तक देगा और ‘स्वदेशी जिंस’ इस साल के अंत या अगले साल पेश किया जाएगा क्योकि युवाओ की इस क्षेत्र तरफ काफी अच्छी मांग है। बाबा रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पतंजलि ने विदेशी ब्रांड से टक्कर लेने के लिये स्वदेशी जींस पेश करने का फैसला किया है।

baba-ramdev

आगे बढ़ते हुए उन्होंने यह भी कहा की पतंजलि रोज़ इस्तेमाल होने वाले उत्पादों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्किट तलाशने को तैयार है और भविष्य में बहुत ही जल्द पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में भी दस्तक दे सकता है। रामदेव ने कहा, की उन्होंने पहल नेपाल से की और उन्हें सफलता प्राप्त हुई ‘‘हमने पहले ही नेपाल और बांग्लादेश में इकाइयां लगायी है और हमारे उत्पाद पश्चिम एशिया पहुंच चुके हैं तथा सउदी अरब समेत कुछ देशों में लोकप्रिय हुए हैं।

साथ ही ये भी बताया उन्होंने की उनका ध्यान गरीब देशो पर है और वहाँ से हुए लाभ का उपयोग वे विकास कार्यो में करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें गरीब देशों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन देशों से लाभ का उपयोग वहां विकास कायो’ में किया जाएगा।’’ रामदेव ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और अफगानिस्ताप में प्रवेश मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर निर्भर करेगा और अगर स्थिति राजनीतिक रूप से अनुकूल रही, वहां इकाइयां लगायी जाएंगी।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के उत्पाद कनाडा तक पहुंच रहे हैं।

रामदेव ने कहा कि पतंजलि अब अजरबैजान में भी पहुँच चुका है जहां 90 फीसीदी आबादी मुस्लिम है और एक प्रमुख उद्योगपति ने उनके उत्पादों में रूचि दिखायी है।

बाबा रामदेव के स्वदेशी जींस पर ट्विटर यूज़र्स ने कुछ इस तरह बनाया स्वदेशी जींस को मज़ाक का मुद्दा देखिए लोगों के रामदेव के लिए ट्वीट्स।

cse6aibwaaaa_dc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here