Home सुर्खियां Truck Dragged Scooty Riding Woman in Banda | कंझावला केस की तरह,...

Truck Dragged Scooty Riding Woman in Banda | कंझावला केस की तरह, बांदा यूपी में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने घसीटा!

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश एक दुखद खबर निकल कर सामने आई है, जैसा कि आप सभी को मालूम है देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला में में बीते कुछ दिनों पहले एक युक्ति को 13 किलोमीटर तक गाड़ी निचे घसीटा गया था, कुछ इसी प्रकार का मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (Horrific Incident in Banda) से सामने आया है। कबरई से गिट्टी लादकर जा रहे ट्रक ने बांदा कृषि विवि गेट के सामने स्कूटी सवार महिला क्‍लर्क को टक्कर मार दी। क्‍लर्क ट्रक के अगले हिस्से में स्कूटी के साथ फंस गई।  ट्रक स्कूटी को साडे 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। स्कूटी से निकली चिंगारी के कारण ट्रक में आग लग गई।

Jeremy Renner Accident News and Health Update | जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट कैसे हुआ ?

Truck Dragged Scotty Riding Woman Horrific Incident in Banda UP News in Hindi | Horrific Incident in Banda Like Kanjhawala Truck Dragged Scooty Riding Woman For 3km Death and Burnt

Truck Dragged Scotty Riding Woman Horrific Incident in Banda UP News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राइवर और खलासी ट्रक पेट्रोल पंप के पास छोड़कर वहां से फरार हो गया। ट्रक में आग लगने के कारण स्कूटी में फंसी महिला आग में जलकर खाक हो गई। अभी जो ताजा जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लखनऊ के गोमतीनगर की पुष्पा सिंह जिसकी उम्र 32 साल थी, वह एक कनिष्ठ क्‍लर्क थीं। इसी के साथ में लखनऊ के डान बास्को स्कूल में शिक्षिका रह चुकी हैं। बुधवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे वह विवि कैंपस से स्कूटी से निकलीं। वह गेट के बाहर से निकली थी, पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, उसके बाद वह स्कूटी समेत ट्रक में फस गई और 3.5 किलोमीटर तक घसीटते चली गई, बाद में ट्रक में आग लग गई जिसमें में जल कर महिला की मृत्यु हो गई।

Delhi Accident Drunk ASI Hit 6 Vehicles News | नशे में धुत एएसआई ने 6 वाहनों को मारी टक्कर, जाने पूरा मामला!

कंझावला केस की तरह, बांदा यूपी में स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने घसीटा!

अभी जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक पुष्पा देवी उनके पति रंजीत सिंह की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी मिली थी। फ़िलहाल वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ निवासी रंजीत विवि में सहायक लेखाधिकारी पद पर तैनात थे, उनके पति को कैंसर था, साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु हो गई. उनके परिवार में उनके दो बच्चे हैं।

डेड बॉडी का क्या हुआ ?

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा बेहद भयावह था। ट्रक आग का गोला बन चुका था। दमकल विभाग की 2 गाड़ियों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया गया। पुलिस ट्रक में फंसे शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन आपको बता दें कि पुलिस को केवल युक्ति के मांस कुछ टुकड़े मिले हैं, क्योंकि युक्ति पूरी तरह से आप आग में जलकर खाक हो चुकी है। ट्रक यूपी-51 एटी-5473 कबरई से गिट्टी लोडकर फतेहपुर जा रहा था। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Bus Car Collision Gujarat Navsari Road Accident News | गुजरात के नवसारी में बस और SUV की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत, जाने कारण!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here