Home सुर्खियां Triple Murder Case In West Bengal News in Hindi | TMC नेता...

Triple Murder Case In West Bengal News in Hindi | TMC नेता स्वपन मांझी पर बाइक सवारों द्वारा हमला, हमले में 3 की मौत!

नमस्कार दोस्तों, पश्चिम बंगाल के 24 परगना से बड़ी वारदात सामने आई है जहां एक नेता पर दिन दहाड़े हमला करके उसकी हत्या कर दी गई। टीएमसी के पंचायत सदस्य स्वपन मांझी पर सुबह के करीब 9:00 बजे अज्ञात लोगों ने हमला किया जब वह  जिसमें उनकी मौत हो गई। उसके साथ उस समय मौजूद 2 अन्य लोगो की भी हमले में मौत हो गई। इस तरह कुल मिलकर इस घटना में 3  लोगो की मौत हो गई।आइए जानते है पूरी वारदात।

Employee Commits Suicide By Hanging in Hotel in Dhanbad | कर्मचारी ने होटल में लगा ली फांसी, वजह साफ नहीं!

Triple Murder Case In West Bengal News in Hindi | TMC नेता स्वपन मांझी पर बाइक सवारों द्वारा हमला, हमले में 3 की मौत | West Bengal Triple Murder Case; TMC Panchayat Leader Swapan Majhi Shot Dead
TMC Panchayat Leader Swapan Majhi Shot Dead

Triple Murder Case In West Bengal News in Hindi

पश्चिम बंगाल के 24 परगना में आज सुबह 9:00 बजे टीएमसी पंचायत सदस्य स्वप्न मांझी को अज्ञात लोगों द्वारा हमला करके हत्या कर दी गई। सुबह के करीब 9:00 बजे हुआ कैनिंग में दो भूत अध्यक्ष के साथ बाइक पर जा रहे थे उसी दौरान हमलावरों ने उन्हें भी सड़क पर रोक कर अंधाधुंध गोलियां चला दी। इस गोलीबारी के दौरान मौके पर ही स्वप्न मांझी और बूथ के दोनों अध्यक्ष की मृत्यु हो गई। मांझी पर गोलियों के साथ चाकू से भी हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमलावर उस वक्त तक फरार हो चुके थे।

 बैठक में शामिल होने जा रहे थे

एक रिपोर्ट की माने तो जिस समय उनकी हत्या की गई उस समय वह पार्टी की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। स्वपन मांझी के साथ बूथ के 2 अध्यक्ष भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदार भी थे। रास्ते में जाते समय जैसे ही वे लोग कचुआ इलाके के पियर पार्क के पास आए, हमलावरों ने सड़क जैम कर दिया और उनको गोली मर दी।

सिर काटना चाहते थे हमलवार

मिली एक जानकारी की माने तो पता चला है कि हमलावर मृतकों का सिर काटना चाहते थे लेकिन अंधाधुंध फायरिंग की आवाज सुनकर वहां भीड़ इकट्ठी हो गई जिसकी वजह से हमलावर वहां से भाग गए। यह बात भी सामने आई है कि स्वप्न मांझी ने पहले ही अपने हत्या की आशंका जताई थी।

विधायक परेशराम से जताई थी अपनी मर्डर की आशंका

मांझी कि अचानक हत्या के बाद कैनिंग वेस्ट के विधायक परेशराम दास ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने हत्या की आशंका जताई थी। उन्हें डर था कि उनकी हत्या हो सकती है हालांकि मैंने उन्हें अपने पास आने के लिए कहा इसके साथ ही पुलिस के पास जाने की भी बात कही लेकिन इससे पहले उनकी हत्या हो गई। इसके साथ ही उन्होंने इस हत्या के लिए भाजपा समर्थक बदमाशों को जिम्मेदार ठहराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here