Home सुर्खियां दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से नहीं चलेंगी ट्रेन, प्लेटफॉर्म को मनाया...

दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से नहीं चलेंगी ट्रेन, प्लेटफॉर्म को मनाया आइसोलेशन कोच

देश की राजधानी दिल्ली में करोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बड़े ही तेजी से बढ़ती जा रही है। दिल्ली में अब हर रोज 2000 से भी ज्यादा कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले 41182 तक
पहुंच चुके हैं। इन सब के बीच में सूत्रों का कहना है कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी प्लेटफार्म को आइसोलेशन कोच के लिए रिजर्व किया जाएगा।

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब सूत्रों का कहना है कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए 15 जून 2020 से कोई ट्रेन सेवा नहीं होगी। सभी प्लेटफॉर्म को आइसोलेशन कोच की तैनाती के लिए आरक्षित किया जाएगा।

दिल्ली में आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनों को दूसरे स्टेशन पर ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में आनंद विहार स्टेशन से चलने वाली सभी पांच ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी।

प्लेटफॉर्म पर बनेंगे आइसोलेशन कोच

शाह ने की बैठक

आपको बता दें कि दिल्ली में करोना से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ में बैठक करी। इसके बाद अमित शाह ने शाम 5:00 बजे नगर निगम के मेयर और अधिकारियों के साथ में बैठक में करोना को लेकर चर्चा करी। इस बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।

दिल्ली को रेलवे कोच

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या और अस्पतालों में बेड की कमी होने की वजह से केंद्र सरकार ने रविवार को फैसला किया कि दिल्ली को 500 रेलवे कोच मुहैया कराए जाएंगे । दिल्ली को रेलवे कोच मुहैया होने से बेड की संख्या बढ़कर 8000 हो जाएगी। रेलवे कोच में वह हर सुविधा मौजूद रहेगी जो कि किसी कोरोना पेशेंट को चाहिए होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here