नमस्कार दोस्तों, गुजरात से बहुत ही हैरान करने वाली खबर निकल कर सामने आई है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की फुटबॉल के आकार के तीन रहस्यमयी टुकड़ों ने गुजरात के आनंद जिले में हलचल मचा दी है। जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में यह तीनो टुकड़े गिरे है। इन टुकड़ों के आकार को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है, की यह अंतरिक्ष से धरती पर गिरे हैं। लेकिन अभी किसी फैसले पर पहुंचना उचित नहीं होगा, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट के बाद ही किसी प्रकार की पुष्टि की जा सकती है।
3 Mysterious Football Shaped Metal Balls Found in Gujarat
ग्रामीणों ने दावा किया है कि फुटबॉल के आकार के तीनों गोलाकार धातु की वस्तु आसमान से गिरी है, और इसलिए वे मान रहे हैं अंतरिक्ष से इनका कोई संबंध है, गुजरात पुलिस ने इस पर संदेह जताया है। इसी के साथ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी है, पुलिस भी अपनी और से जांच में जुट गई है, और पता लगाने का प्रयास कर रही है की आखिरकार यह फुटबॉल के आकार के तीन रहस्यमयी टुकड़े कहा से आये है।
गुजरात की तीन जगहों पर अंतरिक्ष से गिरे फुटबॉल के आकार के रहस्यमयी टुकड़े
पुलिस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 12 अप्रैल 2022 की शाम के 4.45 बजे भालेज, खंभोलज और रामपुरा में संदिग्ध मलबे के टुकड़े आसमान से आकर जमीन पर गिरे। अजीब बात यह है कि यह तीनों इलाके एक दूसरे से 15 किलोमीटर दूर है। आसमान से गिरी इस टुकड़े का वजन 5 किलो बताया जा रहा है, पहला टुकड़ा भालेज में गिरा और उसके बाद खंभोलज और फिर रामपुरा। इन टुकड़ों के आसमान से गिरने के बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई, पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद इन टुकड़ो को अपने कब्जे में ले लिया।
हो सकता था बड़ा हादसा !
अच्छी खबर यह रही कि आसमान से गिरे इन टुकड़ों के कारण किसी भी युवक की जान नहीं गई, अगर यह टुकड़े कि रिहायशी इलाके में गिरे होते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। आसमान से गिरे इन टुकड़ों के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की वायरल खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।