Home सुर्खियां 3 Houses Gutted in Massive Fire in Uttarkashi | उत्तरकाशी जिले में...

3 Houses Gutted in Massive Fire in Uttarkashi | उत्तरकाशी जिले में रात तीन घरों में भीषण आग लग गई, सब कुछ जलकर खाक!

नमस्कार दोस्तों, उत्तरकाशी से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रात तीन घरों में भीषण आग (Fierce Fire Broke Out in 3 Houses in Uttarkashi) लग गई, गनीमत यह रही कि इस भीषण आग में किसी की जान नहीं गई। आग लगने के कुछ ही मिनटों बाद दमकल विभाग और पुलिस विभाग को सूचित कर दिया गया था, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

Major Fire Broke Out At Hazra Memorial Hospital in Jharkhand | अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की जिन्दा जले!

Three Houses Gutted in Massive Fire in Uttarkashi Uttarakhand News in Hindi | उत्तरकाशी जिले में रात तीन घरों में भीषण आग लग गई, सब कुछ जलकर खाक | Fierce Fire Broke Out in 3 Houses in Uttarkashi

Three Houses Gutted in Massive Fire in Uttarkashi UK News in Hindi

आग इतनी भयानक थी कि तीनों घरों में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है, अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक यह घटना उत्तरकाशी के बड़कोट के राणा गॉंव की है। स्थानीय लोगों, पुलिस और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियों को लगाया गया।

Massive Fire Broke Out in Greater Noida Factory News | ग्रेटर नोएडा में साइट चार स्थित फैक्ट्री में आग कैसे लगी ?

उत्तरकाशी जिले में रात तीन घरों में भीषण आग लग गई, सब कुछ जलकर खाक!

आपको बता दें कि अभी तक तीनों घरो में आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है, हालांकि स्थानीय लोगों का यही कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी जो देखते ही देखते तीनो कारों में फैल गई। बताया जा रहा है कि इन तीनों घरों के अलावा भी कुछ घरों को क्षति पहुंची है। गॉंव के लोगों ने तहसील प्रशासन से इस क्षति के लिए उचित मुआवज़े की मांग की है।यह घटना गीठ पट्टी के राणा गॉंव के पास हुई है।

मुआवजे की मांग की गई

किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राना गांव निवासी संदीप राणा  मीडिया से बातचीत में कहा है कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राना गांव में जिन मकानों में आग लगी है वह मकान बहुत पुस्तैनी थे और लकड़ी से बनी हुई थी, समय रहते हुए स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, अगर ऐसा नहीं किया जाता अभी जान माल का नुकसान हो सकता था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। देश और दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Massive Fire Broke Out in Market in Chhattisgarh’s Raipur | रायपुर बाजार में लगी भीषण आग, 3 दुकानें और गोदाम जलकर खाक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here