Home सुर्खियां केंद्र सरकार को प्रति लीटर पेट्रोल इस दाम पर मिलता है ?...

केंद्र सरकार को प्रति लीटर पेट्रोल इस दाम पर मिलता है ? आपसे वसूला जाता इतना अधिक टैक्स (Tax) ?

Petrol Diesel prices: हेलो दोस्त नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर। जैसा की आप सभी को मालूम है पेट्रोल के दाम बड़ चुके है, और इस कदर बड़ चुके है की हर जगह इसकी चाचा की जा रही है। प्रीमियम वाला पेट्रोल 100 पार  पहुंच गया है। लेकिन क्या दोस्तों आपने कभी इस बात की ओर ध्यान दिया है जो आपको पेट्रोल मिलता है उसे सरकार किस दाम पर खरीदती है ? इसी पर आज हम बात करने वाले है, और यह पेट्रोल आम जनता के पास आते-आते इतना अधिक महंगा कैसे हो जाता है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस 

Best Collection of Government Support and Against Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twiter | पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस

पेट्रोल पर लगने वाला टैक्स

मान लीजिए आप ने दिल्ली में पेट्रोल भरवाने के लिए प्रति लीटर ₹100 दिए, अब इस 100 रुपए के दाम में से 64 प्रतिशत काट दीजिए ! लेकिन ऐसा क्यों ? यह 64 प्रतिशत  टेक्स्ट के तौर पर काटा गया, जी हां दोस्तों आपको बता दें कि 64% केवल टैक्स सरकार द्वारा काटा जाता है। इस टैक्स में केंद्र सरकार द्वारा लगाई जाने वाली इक्साइज़ ड्यूटी है, और साथ ही राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला वैल्यू ऐडेड टैक्स यानी VAT.

अगर सभी टैक्स को हटा दिया जाए, तो प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र ₹36 रह जाती है ? यह सुनकर आप जरूर हैरान बहुत चक्के हो गए होंगे। तो चलिए आगे और भी कुछ जानते हैं।

₹100 प्रति लीटर पेट्रोल पर राज्य सरकार VAT के तौर पर लगभग ₹24 टेक्स्ट के तौर पर काट लेते हैं, बाकी बचे ₹40 यह ₹40 टैक्स केंद्र सरकार के हिस्से में जाते हैं, इस तरह पेट्रोल की असल कीमत 36 रुपए हो जाती है।

Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes in Hindi

टैक्स के बाद पेट्रोल पर लगने वाली कमीशन

सरकार ₹100 प्रति लीटर पर अपनी कमीशन निकाल लेते हैं, इसके बाद डीलर अपनी कमीशन निकालना शुरू करते हैं। डीलर कौन ? जिनके पेट्रोल पंप पर आप जाकर पेट्रोल भरवाते है। इन पेट्रोल पंप पर ₹100 प्रति लीटर पेट्रोल पर 4.5 रुपया. यानी 4.5 परसेंट वह काट लेते है। तो अब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर ₹32 हो गई है, ट्रांसपोर्टेशन यानी पेट्रोल की ढुलाई पर 50 पैसे से 1 रुपया लगता है। पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर से घटकर ₹31 प्रति लीटर आ चुकी है।

Best Collection of Government Support and Against Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twiter | पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस

सरकार पेट्रोल किस दाम पर खरीदती है ?

जैसे कि आप सभी को मालूम है पेट्रोल को जमीन के नीचे से निकाला जाता है, लेकिन यह एक कच्चे तेल के तौर पर निकाला जाता है, जिसे रिफाइंड करके पेट्रोल डीजल और अन्य पेट्रोलियम पदार्थों का निर्माण किया जाता है, पेट्रोल बनाने में ₹4 की लागत आती है, तो अब पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर से घटकर ₹27 रह गई है। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो सरकार पेट्रोल को मात्र ₹27 में खरीदती है। बाकी आप समझदार हैं हम आप को क्या समझाना चाह रहे हैं। सभी सरकारी राजनीति में आने से पहले बड़े-बड़े दावे करती है कि वह पेट्रोल के दाम कम कर देगी, लेकिन सत्ता में आते हैं पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगते हैं।

Best Collection of Government Support and Against Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twiter | पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस

बढ़ते पेट्रोल दाम का प्रभाव सीधे तौर पर जेब खर्च पर पड़ता है, अगर आप पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान है। तो आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि को पढ़ सकते हैं, और अपना आक्रोश शायरियों के माध्यम से सरकार के विरोध कर सकते हैं। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे। जय हिंद !

Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here