Home सुर्खियां Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: इस तरह गूगल ने किया धन्यवाद

Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: इस तरह गूगल ने किया धन्यवाद

Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व भर में हाहाकार मचा रखा है, कोरोनावायरस की शुरुआत चाइना से हुई थी। लेकिन अब इस वायरस ने सभी देशों में अपना आतंक फैला रखा है। कई बड़े देश इस महामारी से लड़ रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे देश जो इस महामारी से बेहद परेशान हो चुके हैं। जिसमें अमेरिका स्पेन इटली इत्यादि देश शामिल है। इन देशों में कोरोना वायरस के चलते हैं कई हजार लोगों की जान जा चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व भर में कोरोनावायरस के 1 मिलियन एक्टिव केस मौजूद है, नहीं अब तक कोविड-19 से विश्व भर में 130,727 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस सभी देशों के लिए गंभीर विषय बन गया है। इसी बीच सभी बड़ी कंपनियां कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपने अपने भरपूर प्रयास कर रही है।

Coronavirus 1 2 3 4 Stage क्या है | COVID-19 होने के बाद क्या करना चाहिए ?

Google Doodle Honours Packaging, Shipping and Delivery Workers on Frontlines of COVID-19 Pandemic एक बार फिर गूगल ने Google डूडल बना कर सीमा पर पैकेजिंग, शिपिंग और वितरण श्रमिकों के सम्मान में इसे बनाया गया है।

गूगल (Google) ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी ओर से एक और छोटा सा प्रयास किया है, दरअसल आपको मालूम होगा कि कुछ दिनों पहले गूगल ने डूडल बना लोगों से घर में रहने की अपील की थी।जिस पर क्लिक कर कर आपके सामने भारत सरकार द्वारा कोरोना पर जारी गाइडलाइन आती है। इसमें बताया गया था की किस तह आप कोरोना वायरस से बच सकते है और क्या सुरक्षा अपना सकते है और कोरोना वायरस होने के बाद आपको क्या करना चाइये ? इसी प्रकार की बहुत सी जानकारी जो आपके लिए बेहद लाभदायक थी।

एक बार फिर गूगल ने Google डूडल बना कर सीमा पर पैकेजिंग, शिपिंग और वितरण श्रमिकों के सम्मान में इसे बनाया गया है। जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे लोगो के लिए बहुत सम्मान की बात है। अगर अभी तक अपने गूगल द्वारा बने डूडल को नहीं देखा है तो आप ऊपर देख सकता है। इसी प्रकार की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Coronavirus Safe Countries: 18 देश अभी भी है इस बीमारी से सुरक्षित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here